Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बर्थडे स्पेशल: जब भज्जी छाए इन 5 ख़बरों से सुर्ख़ियों में

बर्थडे स्पेशल: जब भज्जी छाए इन 5 ख़बरों से सुर्ख़ियों में

नयी दिल्ली: हरभजन सिंह अपनी गेंदबाज़ी और मैदान पर विवादों की वजह से सुर्ख़ियों में रहे ही हैं लेकिन मैदान के बाहर भी उनकी गतिविधियों ने उन्हें हमेशा सुर्खियों में रका है। उनके 35वें जन्मदिन

India TV Sports Desk
Updated : July 03, 2015 19:49 IST
बर्थडे स्पेशल: जब...
बर्थडे स्पेशल: जब भज्जी छाए इन 5 ख़बरों से सुर्ख़ियों में

नयी दिल्ली: हरभजन सिंह अपनी गेंदबाज़ी और मैदान पर विवादों की वजह से सुर्ख़ियों में रहे ही हैं लेकिन मैदान के बाहर भी उनकी गतिविधियों ने उन्हें हमेशा सुर्खियों में रका है।

उनके 35वें जन्मदिन पर हम आपको बता रहे हैं उनसे जुड़ी 5 ऐसी ख़बरें जिनकी वजह से भी वह सुर्ख़ियों में रहे।


 
1.बसरा के सात भज्जी का बसेरा
गौरतबल है कि टीम इंडिया के टर्मीनेटर के नाम से जाने-जाने वाले हरभजन सिंह और बॉलीवुड की अभिनेत्री गीता बसरा के अफेयर की चर्चा मीडिया में आती रही है। ये दोनों बर्षो से एक दूसरे के साथ हैं।

कुछ दिनों पहले absolute india में छपी खबर के मुताबिक ये दोनों मार्च 2015 के मध्य में शादी करने वाले थे। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गये टेस्ट मैच में भज्जी अच्छा प्रदर्शन करने के बाद जब भारत वापस लौटे तो गीता बसरा नें फिर से खुलकर अपने दिल की बात कही।

उन्होंने कहा कि जिस दिन वो शादी करेंगी उस दिन वो खुद ही खुलेआम एलान कर देंगी। गीता बसरा और हरभजन सिंह अपने रिश्ते को लेकर लगातार सुर्खियों में छाये रहे हैं। लेकिन इस बात से इनके उपर कोई फर्क नहीं पड़ा।

गीता को हरभजन के साथ कई बार स्टेडियम में भी देखा गया है। आखिरी बार गीता बसरा और हरभजन सिंह को आइपीएल 8 के मैंच में साथ देखा गया था। खबरों की माने तो दोनों सितंबर, 2012 में शादी करने वाले थे, लेकिन बाद में गीता ने इन सभी बातों का खंडन कर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement