Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हरभजन सिंह ने 33 साल के इस गेंदबाज को टीम इंडिया में शामिल किए जाने की वकालत की

हरभजन सिंह ने 33 साल के इस गेंदबाज को टीम इंडिया में शामिल किए जाने की वकालत की

दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने दलीप ट्रॉफी फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाले अक्षय वखारे को भारत की टेस्ट टीम में जगह देने का समर्थन किया है।

Reported by: IANS
Published on: September 08, 2019 13:30 IST
हरभजन सिंह ने 33 साल के...- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM हरभजन सिंह ने 33 साल के इस गेंदबाज को टीम इंडिया में शामिल किए जाने की वकालत की

मुंबई| दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने दलीप ट्रॉफी फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाले अक्षय वखारे को भारत की टेस्ट टीम में जगह देने का समर्थन किया है। वखारे ने इंडिया रेड को दलीप ट्रॉफी का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाते हुए पांच विकेट लिए।

उनकी टीम ने एकतरफा फाइनल मुकाबले में शनिवार को इंडिया ग्रीन को पारी और 38 रनों से शिकस्त दी। साथी की प्रशंसा करते हुए हरभजन ने एक ट्वीट में कहा, "अक्षय वखारे ने पिछले कुछ वर्षो से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में गेंद के साथ दमदार प्रदर्शन किया है। वह लगातार दो साल रणजी ट्रॉफी का खिताब जीतने में भी सफल रहे हैं। इंडिया ग्रीन के खिलाफ कल बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 13 देकर पांच विकेट लिए।"

हरभजन ने कहा, "अपनी टीम के लिए एक और चैम्पियनशिप जीतना। अभी आपको लंबा सफर तय करना है। भारतीय टेस्ट टीम आपको बुला रही है।" प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 33 वर्षीय वखारे ने 75 मैचों में कुल 263 विकेट लिए हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement