Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हरभजन-गीता बसरा की मेहंदी रस्म संपन्न, शादी 29 अक्तूबर को!

हरभजन-गीता बसरा की मेहंदी रस्म संपन्न, शादी 29 अक्तूबर को!

स्टार क्रिकेटर हरभजन सिंह लंबे समय उनकी दोस्त रही बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा से 29 अक्टूबर को पंजाब में शादी करेंगे। इसके बाद दिल्ली रिसेप्शन होगा। भज्जी और गीता अपने प्रेम संबंध को काफी समय

India TV Sports Desk
Updated : October 27, 2015 15:12 IST
हरभजन-गीता बसरा की...
हरभजन-गीता बसरा की मेहंदी रस्म संपन्न, शादी 29 अक्तूबर को!

स्टार क्रिकेटर हरभजन सिंह लंबे समय उनकी दोस्त रही बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा से 29 अक्टूबर को पंजाब में शादी करेंगे। इसके बाद दिल्ली रिसेप्शन होगा। भज्जी और गीता अपने प्रेम संबंध को काफी समय तक गोपनीय रखा था लेकिन अब दोनों सादी के पहले होने वाली रस्मों का खूब लुत्फ़ उठा रहे हैं।

मेहंदी की रस्म में भज्जी जहां सफेद रंग की टी-शर्ट में थे वहीं गीता ने डिज़ायनर अर्चना कोचर के डिज़ायन किये पीली रंग की कुर्ती और गुलाबी रंग का लहंगा पहन रखा था। उन्होंने हेडगियर भी पहन रखा था । इस पहनावे में गीता ख़ालिस रुप में पंजाबी दुल्हन नज़र आ रही थी।

कुछ दिन पहले गीता के दोस्तों ने पार्टी दी थी और खूब धमाल बी मचाया था।

शादी के दिन भज्जी राघवेंद्र राठौड़ की डिज़ायन की अचकन पहनेंगे जबकि गीता गहरे नीले रंग का लहंगा पहनेंगी। शादी की रस्म जालंधर से 20 कि.मी. दूर फगवाड़ा के एक गुरुद्वारे में होगी।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement