Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पृथ्वी की जगह शुभमान को उतारने के पक्षधर हरभजन

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पृथ्वी की जगह शुभमान को उतारने के पक्षधर हरभजन

हरभजन ने प्रेस ट्रस्ट से कहा,‘‘शुभमान को मौका मिलना चाहिये क्योंकि वह रिजर्व सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम में काफी समय से है।’’

Reported by: Bhasha
Updated : February 12, 2020 15:30 IST
Harbhajan Singh favors to replace Shubhaman in place of Earth in first Test against New Zealand
Image Source : GETTY IMAGES Harbhajan Singh favors to replace Shubhaman in place of Earth in first Test against New Zealand 

हैमिल्टन। भारत के सीनियर आफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि भारत ए के लिये हाल ही में शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमान गिल टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के लिये तैयार हैं। शुभमान ने पहले ए टेस्ट मैच में 83 और नाबाद 204 रन बनाये । इसके बाद दूसरे मैच में शतक जमाया। पृथ्वी शॉ भी अंतिम एकादश में चयन के दावेदार है जो 16 महीने बाद टेस्ट टीम में लौटे हैं।

हरभजन ने प्रेस ट्रस्ट से कहा,‘‘शुभमान को मौका मिलना चाहिये क्योंकि वह रिजर्व सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम में काफी समय से है।’’

रोहित शर्मा के चोटिल होने और केएल राहुल के चुने नहीं जाने से भारत टेस्ट टीम में मयंक अग्रवाल से पारी का आगाज करा सकता है। अग्रवाल हालांकि ए टेस्ट और तीनों वनडे में नाकाम रहे।

हरभजन ने कहा,‘‘मयंक का टेस्ट क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड है। वह खेल को बखूबी समझता है। तीन वनडे पारियों और एक अभ्यास मैच के कारण उसे बाहर नहीं किया जा सकता। ऐसा नहीं होता।’’

उन्होंने कहा,‘‘उसने हर समय रन बनाये हैं। मेरा मानना है कि मयंक और शुभमान को पहला टेस्ट खेलना चाहिये।’’

भारत के पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता का मानना है कि पृथ्वी को अंतिम एकादश में होना चाहिये। उन्होंने कहा,‘‘मैं मानता हूं कि शुभमान शानदार फॉर्म में है लेकिन पृथ्वी ने मयंक से भी पहले टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। उसने अच्छा प्रदर्शन किया और चोटिल होने से पहले वह पहली पसंद था।’’

उन्होंने कहा,‘‘पृथ्वी टीम में जगह वापिस पाने का हकदार है। शुभमान को इंतजार करना होगा।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement