Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सरहद फ़लांग कर शाहिद आफ़रीदी की तरफ़ हरभजन ने बढ़ाया मदद का हाथ

सरहद फ़लांग कर शाहिद आफ़रीदी की तरफ़ हरभजन ने बढ़ाया मदद का हाथ

एक तरफ जहां भारत और पाकिस्तान के बीच सरहद पर तनाव जारी है और दोनों तरफ के नेताओं की बयानबाज़ी हो रही है वहीं क्रिकेट की दुनियां के दो पूर्व दिग्गजों ने आपसी भाईचारे की मिसाल कायम की है.

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: October 27, 2017 11:27 IST
Afridid, Harbhajan- India TV Hindi
Afridid, Harbhajan

एक तरफ जहां भारत और पाकिस्तान के बीच सरहद पर तनाव जारी है और दोनों तरफ के नेताओं की बयानबाज़ी हो रही है वहीं क्रिकेट की दुनियां के दो पूर्व दिग्गजों ने आपसी भाईचारे की मिसाल कायम की है. पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी के फाउंडेशन की मदद के लिए आगे हैं. अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भज्जी के साथ एक फोटो ट्वीट करते हुए शाहिद अफरीदी ने लिखा- ''प्यार और शांति के लिए सभी बंधनों और सीमाओं को तोड़ा... शुक्रिया हरभजन सिंह एसएएफ फाउंडेशन को सपोर्ट करने ने के लिए.''

आपको बता दें कि इसके पहले भी भारतीय क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के फाउंडेशन की मदद के लिए आगे आए हैं. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने गुडविल के तहत अपना साइन किया हुआ बैट शाहिद अफरीदी के फ़ाउंडेशन को उपहार स्वरुप दिया था. इसके बाद शाहिद अफरीदी ने एक फोटो पोस्ट करते हुए कोहली को उनके विनम्र बर्ताव के लिए शुक्रिया अदा किया था। ग़रीबों के लिए काम करने वाली संस्था को विराट कोहली ने और भी कई चीज़ें गिफ्ट की हैं। भारतीय कप्तान ने एक जर्सी भी इस फ़ाउंडेशन को गिफ्ट की थी। इसमें उन्होंने लिखा था, शाहिद भाई को ढेरों शुभकामनाएं। आपके ख़िलाफ़ खेलना हमेशा सुखद रहा। इसकी नीलामी से मिला हुआ पैसा आपकी संस्था को जाएगा.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement