एक तरफ जहां भारत और पाकिस्तान के बीच सरहद पर तनाव जारी है और दोनों तरफ के नेताओं की बयानबाज़ी हो रही है वहीं क्रिकेट की दुनियां के दो पूर्व दिग्गजों ने आपसी भाईचारे की मिसाल कायम की है. पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी के फाउंडेशन की मदद के लिए आगे हैं. अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भज्जी के साथ एक फोटो ट्वीट करते हुए शाहिद अफरीदी ने लिखा- ''प्यार और शांति के लिए सभी बंधनों और सीमाओं को तोड़ा... शुक्रिया हरभजन सिंह एसएएफ फाउंडेशन को सपोर्ट करने ने के लिए.''
आपको बता दें कि इसके पहले भी भारतीय क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के फाउंडेशन की मदद के लिए आगे आए हैं. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने गुडविल के तहत अपना साइन किया हुआ बैट शाहिद अफरीदी के फ़ाउंडेशन को उपहार स्वरुप दिया था. इसके बाद शाहिद अफरीदी ने एक फोटो पोस्ट करते हुए कोहली को उनके विनम्र बर्ताव के लिए शुक्रिया अदा किया था। ग़रीबों के लिए काम करने वाली संस्था को विराट कोहली ने और भी कई चीज़ें गिफ्ट की हैं। भारतीय कप्तान ने एक जर्सी भी इस फ़ाउंडेशन को गिफ्ट की थी। इसमें उन्होंने लिखा था, शाहिद भाई को ढेरों शुभकामनाएं। आपके ख़िलाफ़ खेलना हमेशा सुखद रहा। इसकी नीलामी से मिला हुआ पैसा आपकी संस्था को जाएगा.