पहले वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार के बाद पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर और हरभजन सिंह ने भारतीय टीम की रणनीति की आलोचना की है। मुंबई में खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम ने अपनी बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करते हुए केएल राहुल को तीसरे नंबर पर भेजा जबकि कप्तान विराट कोहली खुद चौथे पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे लेकिन वे कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।
इस मैच में कमेंट्री के दौरान टीम इंडिया की रणनीति को लेकर हरभजन सिंह ने कहा, ''विराट कोहली ने लंबे समय से नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए भारत को कई सारे मैच जीताए हैं। ऐसे में कोई जरूरत नहीं थी कि वह अपने बल्लेबाजी क्रम में इस तरह का बदलाव करें।''
वहीं संजय मांजरेकर ने भी भारत की हार से निराशा जताते हुए कहा, ''ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की रणनीति बिल्कुल सही नहीं थी। पिछले कुछ समय से टीम ने श्रेयस अय्यर को नंबर चार पर लगातार मौका दिया और उन्होंने खुद को इस जगह साबित कर रन भी बनाए लेकिन अचानक से उनके बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करना ठीक नहीं था।''
हालांकि इस मुकाबले से पहले ही कप्तान कोहली ने यह साफ कर दिया था कि अगर टीम में रोहित शर्मा, शिखर धवन और केएल राहुल एक साथ खेलते हैं तो वह बैटिंग ऑर्डर में बदलाव का प्रयोग कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेट से मिली करारी हार के बाद कप्तान कोहली ने कहा, ''जिस तरह से केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखते हुए हमने प्रोयग के तौर बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया लेकिन यह हमारे पक्ष में नहीं रहा। ऐसे में आगे के मैचों के लिए हम इस विचार करेंगे।''