Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भज्जी की टेस्ट में वापसी, जडेजा को किया गया ड्रॉप

भज्जी की टेस्ट में वापसी, जडेजा को किया गया ड्रॉप

मुंबई: बांग्लादेश दौरे पर एक टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेलने वाली टीम इंडिया की तस्वीर साफ हो चुकी है। विराट कोहली को टेस्ट टीम का कप्तान जबकि महेंद्र सिंह धोनी को वनडे

India TV Sports Desk
Updated on: May 20, 2015 19:00 IST
धोनी-कोहली को नहीं...- India TV Hindi
धोनी-कोहली को नहीं मिली छुट्टी, भज्जी बने बाज़ीगर

मुंबई: बांग्लादेश दौरे पर एक टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेलने वाली टीम इंडिया की तस्वीर साफ हो चुकी है। विराट कोहली को टेस्ट टीम का कप्तान जबकि महेंद्र सिंह धोनी को वनडे टीम की कमान सौंपी गई है। चयन से पहले ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि वर्ल्ड कप और आईपीएल के बिज़ी शेड्यूल के बाद कोहली और धोनी को कुछ दिनों के लिए आराम दिया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ।वहीं, हरभजन सिंह की टेस्ट टीम में वापसी हुई है।

दो साल बाद भज्जी की वापसी

सबसे चौंकाने वाला फैसला हरभजन सिंह की टेस्ट टीम में वापसी का रहा। भज्जी ने दो साल बाद टेस्ट टीम में वापसी की है। हरभजन सिंह ने अपना आखिरी टेस्ट मैच दो साल पहले 2 मार्च 2013 को हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। संदीप पाटिल की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी ने भज्जी पर भरोसा जताते हुए उन्हें बांग्लादेश भेजने का फैसला किया जबकि ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। लेकिन वनडे टीम में उनकी जगह बरकरार है। मौजूदा आईपीएल सीज़न में हरभजन ने 14 मैचों में 16 विकेट झटके जबकि पिछले रणजी सीज़न का प्रदर्शन भी उनके काम आया और उनका राष्ट्रीय टीम में वापसी का मंच तैयार हो सका। हरभजन सिंह अब तक भारत के लिए 101 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिनमें 413 विकेट और बल्ले से 2202 रन दर्ज हैं। इन रनों में भज्जी के दो टेस्ट शतक भी शामिल हैं। टेस्ट मैचों में भज्जी का सबसे बेहतरीन बॉलिंग फिगर है 84 रन देकर 8 विकेट।

वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाज़ी करने वाले मोहम्मद शमी को चोट की वजह से बांग्लादेश टूर पर नहीं भेजा जाएगा उनकी जगह धवल कुलकर्णी वनडे टीम टीम में शामिल किए गए। वहीं ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर शतक लगाने वाले केएल राहुल भी टेस्ट टीम में हैं। चूंकि धोनी टेस्ट से रिटायरमेंट ले चुके हैं इसलिए विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के तौर पर वृद्धिमान साहा उनकी जगह लेंगे। लेग स्पिनर करण शर्मा को भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

जबकि वनडे टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी ही करते नज़र आएंगे। वनडे की टीम में सेलेक्टर्स ने कोई हैरान करने वाला फैसला नहीं लिया। ऐसा कयास थे कि बीसीसीआई युवराज, ज़हीर, आशीष नेहरा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को रिटायरमेंट से पहले बांग्लादेश पर आखिरी मौका दे सकता था, लेकिन सेलेक्टर्स ने हरभजन के अलावा ऐसा कोई भी चौंकाने वाला फैसला नहीं लिया।

टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ 10 जून से इकलौता टेस्ट मैच और 18 जून से मीरपुर में शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेलनी है। आमतौर पर ज़्यादा अहम नहीं समझा जाने वाला बांग्लादेश दौरा टीम इंडिया के लिए इस लिहाज़ से भी चैलेंजिंग हो सकता है क्योंकि हाल ही में बांग्लादेश अपनी धरती पर पाकिस्तान को वनडे सीरीज़ में 3-0 से धूल चटा चुका है। टीम इंडिया 7 जून को बांग्लादेश पहुंचेगी। 

टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), एम. विजय, शिखर धवन, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे, रोहित शर्मा, वृद्धिमान साहा, आर. अश्विन, हरभजन सिंह, करण शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, वरुण एरॉन, इशांत शर्मा।

वनडे टीम: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, अंजिक्य रहाणे, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, अंबाती रायडु, आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहित शर्मा, स्टुअर्ट बिन्नी, धवल कुलकर्णी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement