Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ख़ूब ठुमके लगे हरभजन-गीता की संगीत सेरेमनी में, देखिए एलबम

ख़ूब ठुमके लगे हरभजन-गीता की संगीत सेरेमनी में, देखिए एलबम

नई दिल्ली- हरभजान सिंह  अपनी मंगेतर  गीता बसरा के साथ इन दिनों जश्न के मूड में हैं और हो भी क्यों न गुरुवार यानी 29 अक्टूबर को दोनो की शादी जो होने जा रही है।

India TV Sports Desk
Updated on: October 28, 2015 15:16 IST
ख़ूब ठुमके लगे...- India TV Hindi
ख़ूब ठुमके लगे हरभजन-गीता की संगीत सेरेमनी में, देखिए एलबम

नई दिल्ली- हरभजान सिंह  अपनी मंगेतर  गीता बसरा के साथ इन दिनों जश्न के मूड में हैं और हो भी क्यों न गुरुवार यानी 29 अक्टूबर को दोनो की शादी जो होने जा रही है। मंगलवार को शादी के पहले हरभजान सिंह और गीता बसरा की संगीत सेरेमनी हुई जिसकी तस्वीरों से सोशल मीडिया भर गया।  सोमवार को मेहंदी रस्म हुई थी।

संगीते सेरेमनी में गायक मीका सिंह और गुरदास मान ने समां बांधा जिनके साथ हरभजन सिंह ने पंजाबी ठुमके भी लगाए। तस्वीरों में ये साफ देखा जा सकता है कि भज्जी और बसरा ने इस सेरेमनी में खूब मज़े किए है। गीता ने इस मौके पर हरे कलर का लहंगा पहना था।

अलग-अलग जगहों पर दोनों ने कई तस्वीरें खिचवाईं और उसे ट्विटर पर शेयर भी किया। एक तस्वीर में ये कपल किसी रिक्शे पर भी बैठे हुए दिख रहा है। तो दूसरी तरफ कुछ मेहमानों के साथ भज्जी पोस देते हुए नजर आए।

कुछ तस्वीरों में भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और आर पी सिंह भी संगीत सेरेमनी में शिरकत करते हुए नजर आए। युवराज ने फेसबुक पर एक पोस्ट कर बताया कि हरभजन और गीता की शादी उनकी मां के जन्मदिन पर हो रही है।

गीता और भज्जी की शादी 29 अक्टूबर को होने वाली है। खबरों की माने तो गीता इस दिन लाल और गोल्डन रंग का लहंगा पहनेंगी साथ ही ज्वैलरी में वह कमरबंध और मांग टीका लगाए हुए दिखेंगी। गीता ने रिसेप्शन पार्टी के लिए गहरे नीले रंग का लहंगा चुना है।
भज्जी और गीता की शादी जालंधर में पूरे पंजाबी रीति-रिवाजों के साथ होगी है। रिसेप्शन पार्टी 1 नवंबर को दिल्ली में रखी गई है।

सेप्शन पार्टी में क्रिकेट और बॉलीवुड जगत की कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है।

अगली स्लाइड से देखिए संगीत और मेहंदी सेरेमनी की सभी तस्वीरें-

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement