Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हरारे टी-20 : भारत ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला

हरारे टी-20 : भारत ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला

हरारे: भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर जिम्बाब्वे के साथ जारी पहले टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में युवा खिलाड़ियों

IANS
Updated on: July 17, 2015 16:53 IST
हरारे टी-20 : भारत ने टॉस...- India TV Hindi
हरारे टी-20 : भारत ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला

हरारे: भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर जिम्बाब्वे के साथ जारी पहले टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम ने तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में जिम्बाब्वे को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था और अब उनकी निगाह टी-20 में भी अपना दबदबा कायम रखने पर होगा।

दूसरी ओर एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में भारत को कड़ी टक्कर देने वाली जिम्बाब्वे की टीम भले एकदिवसीय श्रृंखला हार गई हो, लेकिन किसी भी मैच में वापसी करने की उनमें पूरी क्षमता है।

भारत के लिए अच्छी बात यह है कि उसके सभी बल्लेबाज लय में हैं और हरफनमौला स्टुअर्ट बिन्नी और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार सहित गेंदबाजों ने भी अब तक निराश नहीं किया है।

अब भारतीय टीम को टी-20 में अपने बल्लेबाजों से आक्रामक बल्लेबाजी की अपेक्षा रहेगी। एकदिवसीय श्रृंखला में खास करने में असमर्थ रहे रोबिन उथप्पा से काफी उम्मीदें हैं।

टीमें :

भारत : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोबिन उथप्पा, मुरली विजय, स्टुअर्ट बिन्नी, हरभजन सिंह, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडेय, अक्षर पटेल, संदीप शर्मा, मोहित शर्मा।

जिम्बाब्वे : एल्टन चिगुंबरा (कप्तान), क्रिस एर्विन, चामू चिभाभा, ग्रीम क्रेमर, चार्ल्स कोवेंट्री, नेविले माद्जिवा, हैमिल्टन मसाकाद्जा, सिकंदर रजा, प्रॉस्पर उत्सेया, क्रिस मपोफु, टौरे मुज़ाराबानी।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement