Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Happy Karwa Chauth : पत्नी आइशा से दूर शिखर धवन ने इस खास फोटो के जरिए विश किया करवा चौथ

Happy Karwa Chauth : पत्नी आइशा से दूर शिखर धवन ने इस खास फोटो के जरिए विश किया करवा चौथ

शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी पत्नी आइशा धवन को इस खास पर्व की बधाई दी है। बता दें, आइशा अभी ऑस्ट्रेलिया और धवन वडोद्र में विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Published : October 17, 2019 18:54 IST
Happy Karwa Chauth : Shikhar Dhawan wished away from his wife Aisha through this special photo
Image Source : TWITTER: @SDHAWAN25 Happy Karwa Chauth : Shikhar Dhawan wished away from his wife Aisha through this special photo

करवा चौथ के खास मौके पर हर पति अपनी पत्नी को बधाई देता दिख रहा है। इसी कड़ी में आज भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी पत्नी आइशा धवन को इस खास पर्व की बधाई दी है। बता दें, आइशा अभी ऑस्ट्रेलिया और धवन वडोद्र में विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं।

धवन ने आइशा के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा 'करवा चौथ मुबारक हो, तुम दूर रहकर भी मेरे पास हो। तुम्हें जल्द देखने के लिए अब इंतजार नहीं होता, बहुत सारा प्यार आइशा। इसी के साथ सभी प्रेमी जोड़ों को इस पर्व की बधाई। भगवान इसी तरह सबकी जोड़ी बनाए रखें।'

बता दें धवन हाल ही में जारी विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की टीम का हिस्सा है। दिल्ली ने आज हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मैच खेला जिसे दिल्ली तीन विकेट से जीतने में तो सफल रही, लेकिन धवन इस मैच में भी फ्लॉप साबित हुए।

धवन ने इस मैच में 54 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 31 ही रन बनाए। भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे धवन का बल्ला विजय जहारे ट्रॉफी में भी चल नहीं पा रहा है। अभी तक खेले 6 मैचों में उन्होंने 21.66 की औसत से 130 ही रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 54 का रहा है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement