Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जन्मदिन स्पेशल: टेस्ट क्रिकेट में 400 से ज्यादा विकेट और 4000 रन बनाने वाले एक मात्र क्रिकेटर हैं कपिल देव

जन्मदिन स्पेशल: टेस्ट क्रिकेट में 400 से ज्यादा विकेट और 4000 रन बनाने वाले एक मात्र क्रिकेटर हैं कपिल देव

कपिल ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के 16 साल के करियर में कपिल ने 131 टेस्ट मैच खेले और 31.05 की औसत से 5248 रन बनाए।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : January 06, 2020 13:04 IST
Kapil Dev
Image Source : @THEREALKAPILDEV/TWITTER Kapil Dev 

भारतीय क्रिकेट को विश्व चैम्पियन का स्वाद 1983 में चखाने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव् आज ( 6 जनवरी 2020 ) 61 साल के हो जाएंगे। इस तरह कपिल देव के जन्मदिन के ख़ास मौके पर उनकी आगामी फिल्म 83 का वीडियो भी लॉन्च होगा। ऐसे में कपिल को क्रिकेट छोड़े भले ही दशकों बीत गए हों लेकिन आज भी वो टेस्ट क्रिकेट में 4000 से ज्यादा रन और 400 से ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के एकमात्र हरफनमौला खिलाड़ी हैं। 

कपिल ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के मैदान में 1 अक्टूबर 1978 को क्वेटा में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में आगाज किया था। इस तरह अपने 16 साल के करियर में कपिल ने 131 टेस्ट मैच खेले और 31.05 की औसत से 5248 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 8 शतक और 27 अर्द्धशतक लगाए। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 434 विकेट भी लिए। उनके नाम 225 इंटरनेशनल वनडे में 23.79 की औसत से 3783 रन बनाने के साथ ही 27.45 की औसत से 235 विकेट भी दर्ज हैं।

इतना ही नहीं 1983 विश्वकप के दौरान सेमीफाइनल मैच में कपिल देव ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 175 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली थी। जिस दिन ब्रॉडकास्टिंग हड़ताल होने के कारण उनकी ये पारी कैमरे पर रिकॉर्ड नहीं हो पाई। यही कारण है की इस बात का मलाल कपिल को आज तक भी है। कपिल की इस पारी के चलते ही भारतीय टीम फ़ाइनल तक पहुंची और विश्व विजेता बना सकी। इसके 28 साल बाद महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2011 में टीम इंडिया को विश्वकप जीत दिलाई। 

कपिल की गिनती उनके जमाने के महानतम ऑलराउंडर्स में भी की जाती थी। इंटरनेशनल क्रिकेट में उस समय रिचर्ड हैडली (न्यूजीलैंड), इयान बॉथम (इंग्लैंड), इमरान खान (पाकिस्तान) और कपिल देव का दबदबा था। इन सबकी उपस्थिति के बीच भी कपिल टेस्ट क्रिकेट में 4000 प्लस रन बनाने (5248) और 400 प्लस विकेट (434) विकेट लेने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं। 

अपने साथ भारतीय क्रिकेट की सुनहरी यादों को सजोएं कपिल देव के उपर इस साल फिल्म 83 भी रीलिज होने वाली है। जिसके चलते हम साल 2020 में कपिल देव भारत को एक बार फिर वर्ल्डकप जीतते हुए देख पाएंगे और उन सुनहरी यादों को ताजा कर पाएंगे। दरअसल 83 फिल्म इस साल आने वाली है जिसमे भारत द्वारा 1983 में जीते गए वर्ल्डकप की कहानी को पर्दे पर उतारा गया है। इसमें कपिल देव का किरदार बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह निभा रहे हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement