Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हनुमार विहारी, पार्थिव पटेल और शुभमन गिल को मिली कप्तानी, देवधर ट्राफी में होंगे आमने-सामने

हनुमार विहारी, पार्थिव पटेल और शुभमन गिल को मिली कप्तानी, देवधर ट्राफी में होंगे आमने-सामने

इंडिया-ए के लिए हनुमा विहारी, इंडिया-बी की कमान पार्थिव पटेल और इंडिया-सी की टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है।

Reported by: IANS
Updated : October 25, 2019 11:16 IST
Hanuma Vihari, Parthiv Patel and Shubman Gill
Image Source : GETTY IMAGES/TWITTER Hanuma Vihari, Parthiv Patel and Shubman Gill

मुंबई। झारखंड की राजधानी रांची में 31 अक्टूबर से चार नवंबर तक होने वाली देवधर ट्रॉफी के लिए गुरुवार को इंडिया-ए, इंडिया-बी और इंडिया-सी टीमों की घोषणा कर दी गई। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने गुरुवार को यहां टीमों का चयन किया।

इंडिया-ए के लिए भारतीय टेस्ट बल्लेबाज हनुमा विहारी को टीम की कमान सौंपी गई है। इंडिया-बी की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल और इंडिया-सी की टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है।

टीमें इस प्रकार हैं:-

इंडिया-ए : हनुमार विहारी (कप्तान), देवदत्त पड्डीकल, ए आर ईश्वरण, विष्णु विनोद, अमनदीप खरे, अभिषेक रमन, ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, संदीप वॉरियर, सिद्वार्थ कौल, भार्गव मेराई।

इंडिया-बी : पार्थिव पटेल (कप्तान व विकेटकीपर), प्रियांक पांचाल, यशस्वी जयसवाल, बाबा अपराजित, केदार जाधव, ऋतुराज गायकवाड़, शाहबाज नदीम, अंकुल रॉय, कृष्णप्पा गौतम, विजय शंकर, मोहम्मद सिराज, रूश कलारिया, यारा पृथ्वीराज, नीतीश राणा।

इंडिया-सी : शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, सूर्यकुमार यादव, प्रियम गर्ग, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, मयंक मारकंडे, जलज सक्सेना, आवेश खान, धवल कुलकर्णी, ईशान पोरेल, डीजी पठानिया, विराट सिंह।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement