टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के भरोसेमंद मध्यक्रम के बल्लेबाज हनुमा विहारी ने खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने टीम के कप्तान विराट कोहली से काफी कुछ सीखा है। हनुमा ने ये बात सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इन्स्टाफ्राम पर कही है। जिसमें उन्होंने कई पहलुओं पर फैंस से चर्चा की।
अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने कहा, "कोहली के खेल का सबसे अच्छा हिस्सा उनकी तैयारी है। मैंने उससे काफी कुछ सीखा है। उनकी कार्यशैली भी अद्भुत है। "
गौरतलब है कि विहारी ने न्यूजीलैंड में दूसरे टेस्ट में 55 रन बनाए थे। लेकिन घरेलू परिस्थितियों में जब टीम एक अतिरिक्त गेंदबाज के साथ जाने का फैसला करती है तो उनके लिए नंबर छह बल्लेबाजी करने की भूमिका बनती है।
ये भी पढ़ें : इस पूर्व तेज गेंदबाज ने किया खुलासा, धोनी के कप्तान बनने के बाद शुरू हो गया था मेरा बुरा दौर !
इस पर विहारी ने कहा," मैं टीम के लिए कुछ भी करने को तैयार हूं। जब हम विदेश में खेलते हैं तो मैं हमेशा रन बनाने की कोशिश करता हूं और लंबी पारी खेलने की कोशिश करता हूं। मैं हमेशा टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं। "
वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के वनडे फ़ॉर्मेट में जगह ना बना पाने और खुद के ऊपर टेस्ट बल्लेबाज का टैग लगने को लेकर विहारी ने कहा, "मैं इस चीज को नहीं बदल सकता कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं। मुझे लगातार रन बनाना है और यही विचार मेरे दिमाग में रहता है। मेरा मानना है कि मेरे अंदर सभी प्रारूपों में खेलने की योग्यता है।"
ये भी पढ़ें : बेटे स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 6 छक्के लगने के बाद पिता क्रिस ने युवराज सिंह से कही थी ये बड़ी बात
( With Input from Ians )