लंदन| ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन इस साल हैंपशर के लिये इंग्लिश काउंटी क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के कारण उनका करार रद्द कर दिया गया है। लियोन ऑस्ट्रेलिया के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
उन्होंने 390 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिये हैं। इंग्लैंड का घरेलू क्रिकेट सत्र कोरोना महामारी के कारण 28 मई तक स्थगित कर दिया गया है। हैंपशर काउंटी के निदेशक जाइल्स व्हाइट ने कहा ,‘‘ यह काफी अनिश्चितता और चुनौतियों से भरा समय है। सभी की तरह क्रिकेट पर भी इसका असर पड़ा है।
नाथन और उनके प्रबंधन से बातचीत के बाद आपसी सहमति से तय किया गया कि वह इस सत्र में हमसे नहीं जुड़ेंगे।’’