Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हफीज के शतक से पाक की इंग्लैंड पर बड़ी जीत

हफीज के शतक से पाक की इंग्लैंड पर बड़ी जीत

अबुधाबी: मोहम्मद हफीज ने अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए नाबाद शतक जमाया जिससे पाकिस्तान ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में कल रात यहां इंग्लैंड को छह विकेट से हराकर चार मैचों की श्रृंखला

Bhasha
Updated : November 12, 2015 16:08 IST
हफीज के शतक से पाक की...
हफीज के शतक से पाक की इंग्लैंड पर बड़ी जीत

अबुधाबी: मोहम्मद हफीज ने अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए नाबाद शतक जमाया जिससे पाकिस्तान ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में कल रात यहां इंग्लैंड को छह विकेट से हराकर चार मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी।

पाकिस्तान के सामने 217 रन का लक्ष्य था और हफीज ने 130 गेंदों पर दस चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 102 रन बनाकर अपनी टीम की जीत आसान कर दी। उन्होंने शोएब मलिक (26) के साथ चौथे विकेट के लिये 70 रन और बाबर आजम (नाबाद 62) के साथ पांचवें विकेट के लिये 106 रन की अटूट साझेदारी की जिससे पाकिस्तान ने 43-4 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया।

इससे पहले इंग्लैंड की टीम 49-4 ओवर में 216 रन पर ढेर हो गयी। कप्तान इयोन मोर्गन (76) और जेम्स टेलर (60) ने अर्धशतक जमाये जबकि क्रिस वोक्स ने 33 रन की पारी खेली लेकिन इंग्लैंड के बाकी बल्लेबाज पाकिस्तान के तेज और स्पिन मिश्रित आक्रमण के सामने नहीं टिक पाये।

पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद इरफान सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 35 रन देकर तीन विकेट लिये। अनवर अली और शोएब मलिक ने दो-दो विकेट हासिल किये।

पाकिस्तान जब बल्लेबाजी के लिये उतरा तो उसकी शुरूआत भी अच्छी नहीं रही। बायें हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज रीस टोपले (26 रन देकर तीन विकेट) ने कप्तान अजहर अली (आठ), बिलाल आसिफ (दो) और यूनिस खान (नौ) को आउट करके पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 41 रन कर दिया।

इस मैच से पहले ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करने वाले यूनिस ने इस तरह से 265 मैचों में 7249 रन बनाकर अपने वनडे करियर को अलविदा कहा।

हफीज और मलिक ने पाकिस्तानी पारी संवारी। मलिक ने दस रन बनाने के साथ ही वनडे में 6000 रन भी पूरे किये। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले नौवें पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं।

आजम ने प्रभावशाली बल्लेबाजी की। उन्होंने छक्का जड़कर अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने दो चौके और चार छक्के लगाये। हफीज ने ने 127 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया। उन्होंने अपना यह शतक यूनिस को समर्पित किया।

हफीज ने कहा, मैं यूनिस को यह शतक समर्पित करना चाहता हूं जो हम सबके लिये आदर्श हैं। हम यह मैच उनके लिये जीतना चाहते थे और मुझे खुशी है कि मैंने इस जीत में योगदान दिया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement