पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सीनियर ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने बोर्ड के उस फैसले की आलोचना की जिसमें दागी क्रिकेटर शरजील खान को एक बार फिर से खेलने की अनुमती दी है। शरजील खान साल 2017 के पाकिस्तान सुपर लीग में मैच फीक्सिंग के दोषी पाए गए थे और उन पर पांच साल का बैन लगा था लेकिन बाद में उनके बैन आधा कर दिया गया। शरजील ने पिछले साल अगस्त में अपने बैन को पूरा किया।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस रवैये पर हफीज ने ट्वीट कर लिखा, ''क्या हमें अपनी गरिमा और एक तय मानक को निर्धारित नहीं करना चाहिए। मैं बस पूछ रहा हूं क्या पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के लिए इससे बेहतर विकल्प नहीं है।'' दरअसल हफीज ने ट्विटर पर शरजील खान से जुड़े पूछे गए एक सवाल के जवाब में ऐसा कहा।
इससे पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर भी स्पॉट फीक्सिंग मामले में पांच साल के बैन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी चुके हैं।
हफीज के अलावा पूर्व कप्तान रमीज राजा ने भी दागी क्रिकेटरों के खिलाफ बोर्ड से एक सख्त मानक तैयार करने की अपील की है। रमीज का मनना है कि बोर्ड को दागी क्रिकेटरों के लिए एक लक्ष्मण रेखा तैयार करनी चाहिए जिससे कि भ्रष्ट क्रिकेटरों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।
आपको बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज उमर अकमल पर भी भ्रष्टाचार संबंधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगे हैं जिसे लेकर उन्हें जवाब देने के लिए 14 दिन का समय मिला है। अगर अकमल पर आरोप तय हो जाता है तो उन पर आजीवन प्रतिबंध लगाया जा सकता है।