Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दागी क्रिकेटर शरजील खान की वापसी पर मोहम्मद हफीज ने उठाए सवाल

दागी क्रिकेटर शरजील खान की वापसी पर मोहम्मद हफीज ने उठाए सवाल

शरजील खान साल 2017 के पाकिस्तान सुपर लीग में मैच फीक्सिंग के दोषी पाए गए थे और उन पर पांच साल का बैन लगा था लेकिन बाद में उनके बैन आधा कर दिया गया था।  

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: March 22, 2020 9:33 IST
spot fixing, pakistan cricket, pakistan news, cricket pakistan news, hafeez, sharjeel khan, pcb- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES sharjeel khan

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सीनियर ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने बोर्ड के उस फैसले की आलोचना की जिसमें दागी क्रिकेटर शरजील खान को एक बार फिर से खेलने की अनुमती दी है। शरजील खान साल 2017 के पाकिस्तान सुपर लीग में मैच फीक्सिंग के दोषी पाए गए थे और उन पर पांच साल का बैन लगा था लेकिन बाद में उनके बैन आधा कर दिया गया। शरजील ने पिछले साल अगस्त में अपने बैन को पूरा किया।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस रवैये पर हफीज ने ट्वीट कर लिखा, ''क्या हमें अपनी गरिमा और एक तय मानक को निर्धारित नहीं करना चाहिए। मैं बस पूछ रहा हूं क्या पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के लिए इससे बेहतर विकल्प नहीं है।'' दरअसल हफीज ने ट्विटर पर शरजील खान से जुड़े पूछे गए एक सवाल के जवाब में ऐसा कहा।

इससे पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर भी स्पॉट फीक्सिंग मामले में पांच साल के बैन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी चुके हैं।

हफीज के अलावा पूर्व कप्तान रमीज राजा ने भी दागी क्रिकेटरों के खिलाफ बोर्ड से एक सख्त मानक तैयार करने की अपील की है। रमीज का मनना है कि बोर्ड को दागी क्रिकेटरों के लिए एक लक्ष्मण रेखा तैयार करनी चाहिए जिससे कि भ्रष्ट क्रिकेटरों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।

आपको बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज उमर अकमल पर भी भ्रष्टाचार संबंधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगे हैं जिसे लेकर उन्हें जवाब देने के लिए 14 दिन का समय मिला है। अगर अकमल पर आरोप तय हो जाता है तो उन पर आजीवन प्रतिबंध लगाया जा सकता है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement