नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अब राजनीति में सक्रिय इमरान ख़ान के जीवन पर लिखी गई एक किताब में दावा किया गया है कि उनके और पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो के बीच ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान ज़बरदस्त इश्क़ चल रहा था और दोनों के बीच जिस्मानी रिश्ते भी थे।
लेखक क्रिस्टोफर सैंडफोर्ड ने लिखा है कि इमरान अपने इस रिश्ते को लेकर काफी सीरियस भी थे। उन्होंने बेनज़ीर को अपनी अम्मीज से भी मिलवाया भी था। बाद में बेनज़ीर राजनीतिक और पारिवारिक दवाब की वजह से इमरान से दूर हो गईं।
सैंडफोर्ड ने अपनी किताब के लिए इमरान और उनकी पूर्व पत्नी जेमिमा दोनों का इंटरव्यू लिया था और इसी के बाद यह बात सामने आई थी। वैसे इमरान ख़ान ने इसका खंडन किया था।
बहरहाल इमरान ख़ान एक बार फिर चर्चा में है लेकिन इस बार प्रेम प्रसंग या रजनीति की वजह से नहीं बल्कि उनकी ज़िंदगी पर बनने वाली फिल्म को लेकर। ख़बरें हैं कि निर्माता राकेश उपाध्याय ने इमरान के जीवन पर एक फ़िल्म प्रोजेक्ट तैयार किया है जिस पर वह निर्देशक रितेश सिन्हा के साथ काम कर रहे हैं।
ख़बर तो ये भी है कि इस्लामाबाद के बिजनैसमैन बाबर शेख ने उपाध्याय की इस सिलसिले में इमरान ख़ान के साथ मुलाक़ात भी करवाई है जिसकी पुष्टि इसी साल इमरान से निकाह करने वाली टीवी एंकर रेहाम खान ने भी की है।
ऐसा क़यास लगाया जा रहा है कि इस फिल्म में इमरान ख़ान के जीवन के अनछुए पहलुओं के साथ-साथ महिलाओं के साथ अकसर चलने वाले अफेयर पर भी रौशनी डाली जाएगी।
फ़िल्म में किन किन बातों से पर्दा उठेगा ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा लेकिन अभी हम आपको इमरान ख़ान की लव लाइफ के बारे में बताते हैं।