Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स के दो घरेलू मैचों की मेजबानी करेगा गुवाहाटी

IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स के दो घरेलू मैचों की मेजबानी करेगा गुवाहाटी

गुवाहाटी का बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम IPL 2020 में राजस्थान रॉयल्स के दो घरेलू मैचों की मेजबानी करेगा।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : February 27, 2020 14:03 IST
IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स...
Image Source : PTI IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स के दो घरेलू मैचों की मेजबानी करेगा गुवाहाटी

गुवाहाटी का बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम IPL 2020 में राजस्थान रॉयल्स के दो घरेलू मैचों की मेजबानी करेगा। गुवाहाटी में खेले जाने वाले ये दो मुकाबले 5 अप्रैल और 9 अप्रैल को आयोजित किए जाएंगे जिनमें राजस्थान रॉयल्स घरेलू टीम के तौर दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करेगी। ये दोनों मुकाबले रात 8 बजे से खेले जाएंगे।

बता दें, आईपीएल के 13वें संस्करण का आगाज 29 मार्च से हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। वहीं, राजस्थान रॉयल्स IPL 2020 में अपने अभियान का आगाज 2 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेन्नई में करेगी। 

राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम इस तरह है:- जोस बटलर, स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, मनन वोहरा, रॉबिन उथप्पा, यशस्वी जयसवाल, अनुज रावत, रियान पराग, डेविड मिलर, बेन स्टोक्स, महिपाल लोमरोर, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, मयंक मारकंडे, अनिरुद्ध जोशी, जोफ्रा आर्चर, अंकित राजपूत, वरुण आरोन, जयदेव उनाद्कट, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, ओशाने थॉमस, टॉम करन, एंड्रयू टाई।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement