Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. क्रिकेट: गुजरात के समित गोहिल ने 117 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा

क्रिकेट: गुजरात के समित गोहिल ने 117 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा

गुजरात के 26 साल के सलामी बल्लेबाज समित गोहिल ने ओडि़शा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वॉर्टर फाइनल में मंगलवार को जयपुर में पारी में नॉटआउट रहते हुए 359 रन बनाए और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पूरी पारी में नॉटआउट रहते हुए सर्वाधिक स्कोर का 117 साल...

Bhasha
Published : December 27, 2016 18:09 IST
Photo: pixabay.com- India TV Hindi
Photo: pixabay.com

जयपुर: गुजरात के 26 साल के सलामी बल्लेबाज समित गोहिल ने ओडि़शा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वॉर्टर फाइनल में मंगलवार को जयपुर में पारी में नॉटआउट रहते हुए 359 रन बनाए और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पूरी पारी में नॉटआउट रहते हुए सर्वाधिक स्कोर का 117 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। हनीफ मोहम्मद के 499 रन पारी की शुरूआत करते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर है लेकिन पारी की शुरुआत करके नॉटआउट रहते हुए गोहिल से अधिक रन किसी ने नहीं बनाए हैं। गुजरात ने 641 रन बनाए। 

गोहिल ने समरसेट के खिलाफ सरे के बॉबी एबेल का 357 रन का रिकॉर्ड तोड़ा जो उन्होंने 1899 में केनसिंगटन ओवल मैदान में बनाया था। गोहिल ने 723 गेंद की अपनी पारी के दौरान 45 चौके और एक छक्का मारा। गुजरात के आणंद के रहने वाले गोहिल ने पारी के बाद कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है। मैं सिर्फ ज्यादा से ज्यादा समय तक खेलना चाहता था। कोच सर (विजय पटेल) और पार्थिव भाई (कप्तान पार्थिव पटेल) ने बोला था लंबा खेलो। मैं सिर्फ यही करने का प्रयास किया। मुझे खुशी है कि मैं इतने लंबे समय तक बल्लेबाजी कर पाया। बेशक यह मेरे जीवन का सबसे बेहतरीन दिन है।’

गोहिल के पिता भानुभाई पटेल का प्रॉपर्टी का बिजनस है और अब तक वह खुद को पेशेवर क्रिकेटर कहलाकर कुश हैं। अपने माता-पिता और पत्नी के साथ रहने वाले गोहिल ने कहा, ‘मेरे पिता का प्रॉपर्टी का छोटा-सा बिजनस है। काफी बड़ा नहीं। अब तक मैंने सिर्फ क्रिकेट पर ध्यान दिया है लेकिन हां, मैं सरकारी नौकरी ढूंढ रहा हूं। मैंने स्पोर्ट्स कोटा से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और देना बैंक में अप्लाई किया है। देखते हैं क्या होता है।’ उन्होंने कहा, ‘असल में, अब तक मैंने अपने परिवार को फोन करके वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में नहीं बताया है।’

गोहिल के साथी प्रियांक पांचाल इस सेशन में रणजी ट्रॉफी में टॉप स्कोरर हैं और गोहिल ने कहा कि उनके लिए यह साथी बल्लेबाज प्रेरणा है। गुजरात के रणजी ट्रॉफी कोच विजय पटेल को भी गोहिल की उपलब्धि पर गर्व है। उन्होंने कहा, ‘वह डिफेंसिव बैट्समैन हैं जैसा कि आंकड़े भी कहते हैं। लेकिन धीरे-धीरे शॉट खेलने की उनकी भूख बढ़ रही है। साथ ही 723 गेंद (120.3 ओवर) का सामना करना उनकी एकाग्रता को दर्शाता है।’ इसके साथ ही गुजरात ने 641 रन बनाकर अपना सर्वोच्च फर्स्ट क्लास स्कोर भी बनाया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement