Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रणजी ट्रॉफी फाइनल : सस्ते में निपटे पुजारा और जाफर, लेकिन फिर मैच में रोमांच भरपूर

रणजी ट्रॉफी फाइनल : सस्ते में निपटे पुजारा और जाफर, लेकिन फिर मैच में रोमांच भरपूर

स्नेल पटेल (102) के बाद निचले क्रम के दमदार प्रदर्शन ने सौराष्ट्र को यहां रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच के तीसरे दिन मंगलवार को विदर्भ के सामने कम स्कोर पर ढेर होने से बचा लिया।

Reported by: IANS
Published : February 05, 2019 20:15 IST
Cheteshwar Pujara And Wasim Jaffer
Image Source : GETTY IMAGES AND PTI Cheteshwar Pujara And Wasim Jaffer

विदर्भ। स्नेल पटेल (102) के बाद निचले क्रम के दमदार प्रदर्शन ने सौराष्ट्र को यहां रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच के तीसरे दिन मंगलवार को विदर्भ के सामने कम स्कोर पर ढेर होने से बचा लिया। सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 307 रन बनाए। विदर्भ ने अपनी पहली पारी में 312 रन बनाए थे। विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने दो विकेट 55 रनों पर खो दिए हैं लेकिन सौराष्ट्र पर 60 रनों की बढ़त ले ली है। 

सौराष्ट्र ने पांच विकेट के नुकसान पर 158 रनों के साथ दिन की शुरुआत की। पटेल अपने दूसरे दिन के स्कोर 87 रनों के साथ मैदान पर उतरे थे। उनके साथ प्रियंक मांकड थे। 173 के कुल स्कोर पर मांकड़ को आदित्य सरवाटे ने अपना शिकार बनाया। 

पटेल शतक पूरा करने के बाद 184 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट लिए। उन्हें उमेश यादव ने आउट किया। पटेल ने अपनी पारी में 209 गेंदों का सामना किया और 15 चौके लगाए। 

यहां से लगा कि सौराष्ट्र जल्दी पवेलियन लौट लेगी, लेकिन कमलेश माकवाना (27), धमेंद्रसिंह जडेजा (23), जयदेव उनादकट (46) और चेतन साकारिया (नाबाद 28) ने अहम पारियां खेल अपनी टीम को जल्दी ढेर होने से बचा लिया और विदर्भ को पहली पारी के आधार पर मजबूत बढ़त नहीं लेने दी। 

विदर्भ के लिए सरवाटे ने पांच और अक्षय वघारे ने चार विकेट लिए। 

अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी मौजूदा विजेता विदर्भ को 16 के कुल स्कोर पर फैज फजल के रूप में पहला झटका लगा। उन्हें जडेजा ने अपना शिकार बनाया। संजय रामास्वामी (16) 45 के कुल स्कोर पर जडेजा का दूसरा शिकार बने। 

दिन का खेल खत्म होने तक गणेश सतीश 24 और अनुभवी बल्लेबाज वसीम जाफर पांच रन बनाकर खेल रहे हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement