लंदन। इंग्लैंड के बल्लेबाज ज़क क्रॉली का मानना है कि क्रिकेट ऐसा खेल है जिसे एहतियाती उपायों के साथ खेला जा सकता है और इसलिए ब्रिटिश सरकार को शौकिया क्रिकेट से प्रतिबंध हटा देना चाहिए। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि शौकिया क्रिकेट नहीं खेला जा सकता है क्योंकि क्रिकेट की गेंद कोरोना वायरस की नैसर्गिक संवाहक है।
क्रॉली ने बीबीसी से कहा,‘‘सामुदायिक क्रिकेट की वापसी के लिये फैसला बदलने की जरूरत है। इंग्लैंड के खिलाड़ी इससे अच्छी तरह वाकिफ हैं। हमारे मित्र हैं जो ऐसा चाहते हैं। मेरा मानना है कि अब इसकी वापसी का समय आ गया है।’’
उन्होंने कहा,‘‘आप क्रिकेट में सामाजिक दूरी आसानी से बनाकर रख सकते हैं। आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गेंद पर लार नहीं लगा सकते हैं और सामुदायिक स्तर पर भी आप ऐसा आसानी से कर सकते हैं।’’
ये भी पढ़ें - विराट कोहली के सपोर्ट में उतरे कपिल देव, कहा वर्ल्ड कप जीतना सब कुछ नहीं
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को जुलाई के पहले सप्ताह में क्लब क्रिकेट की वापसी की उम्मीद है। बाईस वर्षीय क्राउले इंग्लैंड की उस 30 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं जो वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ जुलाई से साउथम्पटन में शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में खेलेगी। क्राउले इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि इंग्लैंड के शीर्ष क्रम में जगह बनाने के लिये उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘यह देखकर अच्छा लगता है। मुझे 2000 के दशक के शुरुआत की ऑस्ट्रेलियाई टीम याद है। तब कुछ वास्तव में बहुत अच्छे खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिल पायी थी और इसलिए उनकी टीम मजबूत थी।’’
क्रॉली ने कहा, ‘‘उनके पास अभ्यास का इतना अच्छा माहौल था जहां हर कोई हमेशा सुधार का प्रयास करता था और मुझे लगता है कि इस समय हमारे यहां भी वैसी ही परिस्थितियां हैं। हमारे पास सभी अच्छे खिलाड़ी हैं जिससे आपको और कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है।’’