Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND v ENG : जीत के बाद अक्षर पटेल ने अपने गेम प्लान को लेकर किया बड़ा खुलासा

IND v ENG : जीत के बाद अक्षर पटेल ने अपने गेम प्लान को लेकर किया बड़ा खुलासा

भारत ने चौथे टेस्ट में इंग्लैंड पारी और 25 रनों से हरा दिया जिसकी बदौलत मेजबान टीम इंडिया ने न केवल 4 मैचों की टेस्ट सीरीज पर 3-1 से कब्जा किया बल्कि ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बना ली। 

Written by: India TV Sports Desk
Published on: March 06, 2021 16:29 IST
IND v ENG : जीत के बाद अक्षर...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IND v ENG : जीत के बाद अक्षर पटेल ने अपने गेम प्लान को लेकर किया बड़ा खुलासा

भारत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे टेस्ट में इंग्लैंड पारी और 25 रनों से हरा दिया जिसकी बदौलत मेजबान टीम इंडिया ने न केवल 4 मैचों की टेस्ट सीरीज पर 3-1 से कब्जा किया बल्कि ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बना ली। चौथे टेस्ट में मिली भारत की जीत में स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल का अहम योगदान रहा जिन्होंने दोनों पारियों में कुल मिलाकर 9 और सीरीज में कुल 27 विकेट अपने नाम किए।

टीम इंडिया की टेस्ट सीरीज में शानदार जीत के बाद अक्षर पटेल ने अपने गेम प्लान का खुलासा किया। अक्षर ने कहा, "मुझे लगता है कि आत्मविश्वास ने मेरी मदद की। मैंने पहले गेम में विकेट हासिल किए और आत्मविश्वास बनाए रखा। मैं और जब वाशिंगटन खेल रहे थे, तो एक ही जगह पर गेंद डालना बहुत आसान हो रहा था। मेरा गेम प्लान यही था कि मैं स्पीड में वेरिएशन कर रहा था जिससे इंग्लैंड को मुश्किल हो रही थी। बस यही मेरा प्लान था। पिछले 2 मैचों में मुझे तेज गेंद डालनी पड़ रही थी लेकिन इस मैच में बॉलिंग पेस में वेरिएशन करना पड़ रहा था।"

अक्षर पटेल ने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी से भी अहम योगदान दिया और 43 रनों की अहम पारी खेलकर रन आउट हुए। अक्षर जब रन आउट हुए तब दूसरे छोर वाशिंगटन सुंदर क्रीज पर मौजूद थे और खराब रनिंग के चलते अक्षर रन आउट हो गए। इस तरह आउट होने पर अक्षर ने कहा, "रन-आउट होने के बाद जब मैं वापस लौटा तो मेरे पास वाशी से बात करने का पर्याप्त समय नहीं था क्योंकि हम ऑल आउट हो चुके थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement