मुंबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को कहा कि चाहर बंधुओं और नवदीप सैनी जैसे युवा खिलाड़ियों के लिये आगामी वेस्टइंडीज दौरा सीमित ओवरों के प्रारूप में सुनहरा मौका है। ऐसे कई खिलाड़ियों को इस दौरे पर मौका दिया गया जो वनडे या टी20 टीम के नियमित सदस्य नहीं है।
विश्व कप सेमीफाइनल में हार के बाद चयन समिति ने भविष्य की रूपरेखा तैयार करने के अपने इरादे जाहिर कर दिये हैं। कोहली ने रवानगी से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘मैं जब चयनकर्ताओं से मिला तो उनका संदेश यही था कि वे टी20 में कुछ नये खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं। पहली बार टीम में चुने गए खिलाड़ियों के लिये यह शानदार मौका है।’’
दीपक और राहुल चाहर, सैनी, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे और वाशिंगटन सुंदर को सीमित ओवरों के प्रारूप में मौका दिया गया है।
कोहली ने कहा,‘‘वनडे टीम संतुलित है और हम लगातार अच्छा खेल रहे हैं। टेस्ट टीम के बारे में बोलने की जरूरत ही नहीं। मैं तीन टी20 मैचों को लेकर काफी उत्साहित हूं क्योंकि कई नये खिलाड़ी आ रहे हैं।’’
भारतीय टीम वेस्टइंडीज में तीन टी20 और तीन वनडे खेलेगी। इसके अलावा दो टेस्ट मैच भी खेले जायेंगे। कोहली ने कहा,‘‘वेस्टइंडीज में क्रिकेट खेलने का अपना ही मजा है। हम सभी वहां खेलने का आनंद लेते हैं।’’