विंडीज की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड दौर पर हैं। जहां खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से शतक जड़ते हुए एक कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। जिसके चलते वो इस कारनामे को रचने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गये हैं। उन्होंने टी20 क्रिकेट में विंडीज के सामने न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे तेज शतक जड़ने का कारनामा अपने नाम किया है।
जी हाँ, विंडीज ने दूसरे टी20 मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी चुनी। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने विंडीज गेंदबाजो पर जमकर हल्ला बोला। कीवी टीम की तरफ से ओपनिंग करने आये मार्टिन गुप्टिल और टिम सेईफर्ट ने न्यूजीलैंड को 49 रन की शुरुआत दिलाई। गुप्टिल 34 जबकि सेईफर्ट 13 रन बनाकर आउट हुए। जिसके बाद मध्यक्रम में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन फिलिप ने महज 46 गेंदों में सैकड़ा ( शतक ) जड़ डाला। फिलिप ने शुरू में संभलकर बल्लेबाजी की लेकिन जैसे - जैसे मैच आगे बढ़ता गया फिलिप की बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट भी बढ़ता गया।
आरसीबी में शामिल होना चाहता है इंग्लैंड फुटबॉल टीम का कप्तान, कोहली ने दिया मजेदार जवाब
फिलिप ने चौकों छक्कों की बरसात करते हुए महज 22 गेंद पर 5 छक्के और 3 चौके से ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उनकी बल्लेबाजी का गियर और तेजी में बदल गया जिससे उन्होंने 46 गेंद पर 9 चौके और 8 छक्के की मदद से शतक जमाते हुए इतिहास रच दिया। ऐसे में उनकी बल्लेबाजी से न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में विंडीज को 239 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है।
भारतीय क्रिकेट में सुपरस्टार कल्चर और गांगुली पर बरसे रामचंद्र गुहा
वहीं फिलिप ने 46 गेंदों में शतक जड़ते ही वो न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज टी20 शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 46 गेंद पर टी20 शतक बनाने वाले फिलिप विश्व के तीसरे बल्लेबाज जबकि न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज हैं। साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस और भारत के केएल राहुल के नाम इतने ही गेंद में शतक हैं। सबसे तेज टी20 शतक में साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर और भारत के रोहित शर्मा और चेक रिपब्लिक के सुदेश विक्रमासेकरा का नाम है। इन तीनों ने महज 35 गेंद पर टी20 इंटरनेशनल शतक बनाया है।