यूएई और ओमान में इस महीने से टी-20 विश्व कप का आगाज हो जाएगा, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक ग्लेन मैक्सवेल ने टी-20 प्रारूप के अपने पसंदीदा खिलाड़ी चुने हैं। उन्होंने अपनी इस सूची में भारतीय कप्तान विराट कोहली, पूर्व कप्तान एमएस धोनी को नहीं चुना, इतना ही नहीं इस सूची में एक भी भारतीय खिलाड़ी नहीं है।
गौरतलब है कि मैक्सवेल के हिसाब से अफगानिस्तानी स्पिनर राशिद खान, विंडीज ऑलराउंडर आंद्रे रसल, इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, ऑस्ट्रेलियाई लेजेंड्री विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट और तेज गेंदबाज शॉन टैट टी-20 प्रारूप के उनके टॉप-5 खिलाड़ी हैं।
उन्होंने इन खिलाड़ियों को चुनने के पीछे का कारण ये बताया कि वे क्रिकेट के मैदान पर हर पहलू को कवर करते हैं। उन्होंने कहा इनमें से कोई भी खिलाड़ी अगर टीम में मौजूद हो तो उस टीम को हराना बहुत मुश्किल होता है।
टी-20 क्रिकेट में मैक्सवेल टॉप स्पिनर राशिद खान को मानते हैं। 23 वर्षीय राशिद ने अपने करियर में काफी कुछ हासिल कर लिया है, वो भी तीनों प्रारूपों में। अभी भी बल्लेबाज उनकी वैरिएशन को समझने से चूक जाते हैं और अपने विकेट गंवा देते हैं। राशिद टी-20 के एक बड़े खिलाड़ी हैं। वे दुनियाभर की टी-20 लीग में खेलते हैं। उन्होंने 281 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 17.54 की एवरेज से 388 विकेट लिए हैं, उनका स्ट्राइक रेट 16.60 है।
वे अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं। उन्होंने 1288 रन बनाए हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने 51 मैचों में 95 विकेट लिए हैं, उनका एवरेज 12.63 का है और स्ट्राइक रेट 12.10 है। उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 5/3 है।
मैक्सवेल का मानना है कि आईसीसी टी-20 विश्व कप में वे बल्लेबाजों के लिए घातक साबित होंगे। रसल के बारे में उन्होंने कहा, "वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो टी-20 टीम में हर चीज से प्रभावित कर सकते हैं।" रसल ने अपने टी-20 करियर में 382 मैच खेले हैं और 6405 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 169.66 है। उन्होंने 340 विकेट भी लिए हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो रसल ने 62 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 716 रन बनाए हैं और 36 विकेट लिए हैं। विंडीज चाहेगा कि टी-20 विश्व कप क लिए रसल फिच हों और टीम का हिस्सा बनें।
IPL 2021 : RR के शिवम दुबे ने साथी खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल की तारीफ में कही ये बड़ी बात
मैक्सवेल ने बेन स्टोक्स के बारे में बात करते हुए उनकी बहुत तारीफ की। उन्होंने कहा कि स्टोक्स भयंकर प्रतियोगी हैं। उन्होंने 148 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2865 रन बनाए हैं और 86 विकेट भी लिए हैं। इंग्लैंड के लिए उन्होंने 34 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 442 रन बनाए हैं और 28 विकेट लिए हैं।