Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मैक्सवेल ने विराट कोहली को बताया ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा खतरा

मैक्सवेल ने विराट कोहली को बताया ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा खतरा

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को लगता है कि भारती कप्तान विराट कोहली बेहतरीन लीडर हैं जो खेल के हर डिपार्टमेंट में अपना 100 प्रतिशत देते हैं। 

Written by: India TV Sports Desk
Published on: November 06, 2018 14:46 IST
विराट कोहली और ग्लेन...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGE विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को लगता है कि भारती कप्तान विराट कोहली बेहतरीन लीडर हैं जो खेल के हर डिपार्टमेंट में अपना 100 प्रतिशत देते हैं। उन्होंने कहा कि कोहली ने टीम को फ्रंट से लीड करते हुए सभी के लिए उदाहरण पेश करते हैं। जिसके चलते भारतीय टीम में बाकी खिलाड़ी भी उनसे सीखकर मैच विनर बने रहे हैं।

मैक्सवेल ने कहा,''विराट में बतौर कप्तान सही फैसले लेने की क्षमता है। उनकी इसी काबिलियत की वजह से वो विरोधी टीमों पर दबादबा बनाने में कामयाब रहते हैं। विराट जितने अच्छे बल्लेबाज हैं उतने ही अच्छे कप्तान भी हैं। उनके अंजर रनों की भूख दिखती है, वो एक बार विकेट पर टिक जाएं तो उन्हें हिलाना गेंदबाजों के लिए टेढ़ी खीर साबित होता है। साथ ही उनकी फिटनेस का भी कोई सानी नहीं है।

मैक्सवेल खासकर विराट कोहली के वनडे रिकॉर्ड से बेहद प्रभावित हैं। कोहली हाल ही में वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। अबतक वनडे क्रिकेट में कोहली 38 शतक जड़ चुके हैं। 30 साल के इस बल्लेबाज से आगे सिर्फ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं। जिन्होंने वनडे में 49 शतक लगाए हैं।

मैक्सवेल ने कहा,''कोहली के वनडे रिकॉर्ड को देखिए, ऐसा लगता है कि वो हर मैच में शतक जमाने के इरादे से उतरते हैं, खासकर लक्ष्य का पीछा करते हुए वो अकेले अपनी टीम को जीत दिलाकर दम लेते हैं।'' 

मैक्सवेल को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया को विराट कोहली से खासतौर पर सावधान रहना होगा। इस साल के आखिर में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज, 3 वनडे और 3 टी20 खेलने हैं। 

भारत खिलाड़ियों के माइंडसेट में जो बदलाव आया है मैक्सवेल उसका श्रेय भी विराट को देते हैं। उन्होंने कहा,'' मुझे लगता है कोहली टीम को बेदतरीन तरीके से लीड करते हैं। वो हर मैच में सिर्फ जीत के इरादे से उतरते हैं। लेकिन जिस टीम को घर के बाहर टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा कामयाबी ना मिली हो उस टीम को यहांतक पहुंचाना इतना आसान नहीं होता। विराट टीम में जीत का कॉन्फिडेंस भरते हैं बतौर कप्तान उनका ट्रैक रिकॉर्ड बेहतरीन है इसलिए ऑस्ट्रेलिया को सावधान रहने की जरूरत है।''

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement