क्रिकेट खेलने के कारण मानसिक बीमारी के चलते ऑस्ट्रेलिया के तूफानी हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने थोड़े समय के लिए विश्राम लिया था। जिसके बाद वो इन दिनों ऑस्ट्रलिया की बिग बैश लीग में धमाल मचाते नजर आ रहे हैं। इसी बीच उन्होंने लीग के 17वें मैच से पहले ऐसा कारनामा किया कि लोग उन्हें सलाम ठोंक रहे हैं।
दरअसल मैच से पहले लॉन्सेस्टन के आउरोरा स्टेडियम के बाहर अचानक आग लग गई। उस वक्त मैक्सवेल वहीं मौजूद थे और वो आग को बुझाने के लिए तुरंत कूद पड़े। जिसका वीडियो उनके साथी साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन ने बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अचानक स्टेडियम परिसर के बाहर लगी सूखी घासों में आग लग गई। मैक्सवेल तुरंत आग की ओर भागे और अग्निशमन यंत्र लेकर तुरंत उसपर काबू पा लिया। जिसके बाद से मैक्सवेल का ये कारनामा सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है।
बता दें की ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में जंगलों की आग ने कोहराम मचाया हुआ है। आग की लपटों में ऑस्ट्रेलिया के हजारों हेक्टेयर जंगल जल चुके हैं व कई लोग बेघर भी हो चुके हैं। इतना ही नहीं उस समय ऑस्ट्रेलिया की हवा में लोगो का दम तक घुटने लगा था। जिसके चलते बिग बैश लीग का एक मैच भी रद्द करना पड़ा था। जो कि ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था। यही कारण था कि मैक्सवेल आग को देखते ही तुरंत उसे बुझाने के लिए कूद पड़ें।