अबुधाबी। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि डेविड वॉर्नर की क्षमता पर संदेह करना कतई उचित नहीं है और उन्हें विश्वास है कि यह स्टार सलामी बल्लेबाज टी20 विश्व कप के दौरान फॉर्म में वापसी करने में सफल रहेगा। वॉर्नर अभी बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। मई में उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें कप्तानी से हटा दिया था जबकि यूएई में दूसरे चरण में उन्हें अंतिम एकादश में भी जगह नहीं मिली थी।
ऑस्ट्रेलिया के न्यूजीलैंड के खिलाफ सोमवार को पहले अभ्यास मैच में वह पहली गेंद पर आउट हो गये थे।
SAFF Championship जीत कर भारतीय कोच ने कहा- खिताब विशेष सफलता नहीं
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार मैक्सवेल ने कहा,‘‘यदि आप डेवी (वार्नर) की क्षमता पर संदेह करते हैं तो यह कतई सही नहीं है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वह जल्द ही फॉर्म में वापसी करेगा। वह तीनों प्रारूपों का सुपरस्टार है। उसने ढेर सारे रन बनाये है। उसकी गणना खेल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में होगी।’’
वॉर्नर ने पिछले एक साल में खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है लेकिन उन्हें अपने साथियों का समर्थन हासिल है जिनमें सीमित ओवरों की टीम के कप्तान आरोन फिंच भी शामिल हैं।
इंग्लैंड ने किया 2022 वेस्टइंडीज दौरे का ऐलान, यहां जानें पूरा शेड्यूल
न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में वॉर्नर के आउट होने के बारे में मैक्सवेल ने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से मार्टिन गुप्टिल ने उसका शानदार कैच लिया। लगता है कि गुप्टिल हमारे खिलाफ ही ऐसा क्षेत्ररक्षण करता है।’’
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की तरफ से शानदार प्रदर्शन करने वाले मैक्सवेल का मानना है कि साथी ऑलराउंडर मिशेल मार्श टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मिशेल मार्श के लिये यह बहुत बड़ा टूर्नामेंट होगा। मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी किसी को उसकी तरह गेंद को हिट करते हुए देखा है।’’