Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आईपीएल नीलामी में शामिल नहीं होंगे मैक्सवेल और फिंच

आईपीएल नीलामी में शामिल नहीं होंगे मैक्सवेल और फिंच

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल और एरॉन फिंच ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के लिए होने वाली नीलामी में भाग नहीं लेने का फैसला किया है।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: December 05, 2018 22:40 IST
IPL 2019- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES आईपीएल नीलामी में शामिल नहीं होंगे मैक्सवेल और फिंच  

मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल और एरॉन फिंच ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के लिए होने वाली नीलामी में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, अगले साल आस्ट्रेलिया के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए मैक्सवेल और फिंच ने इस बार की आईपीएल नीलामी से दूरी बनाई है। 

ऑस्ट्रेलिया अगले साल जून-जुलाई में इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप में हिस्सा लेगी और इसके तुरंत बाद एशेज सीरीज भी खेलेगी। मैक्सवेल लीग के 11वें सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल) टीम का हिस्सा थे। वहीं, फिंच पिछले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम की ओर से खेले थे।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के लिए होने वाली नीलामी के लिए इस बार 1000 से अधिक खिलाड़ियों ने अपना नामांकन कराया है। नीलामी 18 दिसंबर को जयपुर में होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। बयान के अनुसार, नीलामी में 232 विदेशी खिलाड़ियों समेत कुल 1003 खिलाड़ियों की बोली लगेगी। नीलामी में इस बार 800 ऐसे खिलाड़ी हैं जो अब तक आईपीएल में नहीं खेले हैं। इनमें से 746 भारतीय हैं। 

लीग के इतिहास में ऐसा पहली बार है कि नौ राज्यों के खिलाड़ियों ने दुनिया की सबसे धनी इस क्रिकेट लीग में नीलामी के लिए अपना नामांकन कराया है। इनमें अरुणाचल प्रदेश, बिहार, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, उत्तराखंड और पुडुचेरी शामिल हैं। इसी साल बीसीसीआई ने इन नौ राज्यों को घरेलू क्रिकेट खेलने की अनुमति दी थी। 

खिलाड़ियों के नामांकन करने के बाद अब सभी फ्रेंचाइजी 10 दिसंबर तक खिलाड़ियों की सूची बोर्ड को सौंप देगी ताकि नीलामी के लिए अंतिम सूची तैयार की जा सके। लीग के 12वें सीजन की नीलामी के लिए जिन देशों के खिलाड़ियों ने अपना नामांकन कराया है उनमें दक्षिण अफ्रीका के सबसे ज्यादा 59 खिलाड़ी शामिल हैं। 

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के 35, वेस्टइंडीज के 33, श्रीलंका के 28, अफगानिस्तान के 27, न्यूजीलैंड के 17, इंग्लैंड के 14 और बांग्लादेश के 10 खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं, जिम्बाब्वे से पांच और हांगकांग, आयरलैंड, नीदरलैंडस तथा अमेरिका से एक-एक खिलाड़ी हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement