नयी दिल्ली: रोहित शर्मा का श्रीलंका के खिलाफ कल से शुरू होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में तीसरे नंबर पर उतरना लगभग तय है लेकिन सुनील गावस्कर का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली को इस महत्वपूर्ण स्थान पर उतरना चाहिए।
श्रीलंका रवाना होने से पहले कोहली ने स्वयं संकेत दे दिये थे कि चेतेश्वर पुजारा की बजाय रोहित तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरेगा।
गावस्कर ने एनडीटीवी से कहा, रोहित पुजारा से बेहतर पसंद है लेकिन मुझे लगता है कि विराट को तीसरे नंबर पर उतरना चाहिए। इससे वह बाकी के लिये एजेंडा तय कर सकते हैं। भारत पांच विशेषग्य गेंदबाजों और इतने ही विशेषग्य गेंदबाजों के साथ उतर सकता है। श्रीलंका भले ही दबाव में रहेगा लेकिन गावस्कर ने कहा कि भारत के लिये तीन मैचों की श्रृंखला में अच्छी शुरूआत करना महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा, पहला टेस्ट मैच मत गंवाओ क्योंकि उसके बाद आपको वापसी के लिये खेलना पड़ेगा। आस्ट्रेलियाई श्रृंखला : एशेज में इंग्लैंड के हाथों आस्ट्रेलिया की हार : सबक है। गावस्कर ने कहा, श्रीलंका को हराया जा सकता है। उस पर दबाव है क्योंकि वे कुमार संगकारा को शानदार विदाई देना चाहते हैं।
यह टेस्ट कप्तान के रूप में कोहली की पहली पूर्ण श्रृंखला होगी। गावस्कर ने कहा, व्यावहारिकता के साथ आक्रामकता का संयोजन स्वीकार्य है। मुझे लगता है कि यह भारत के लिये महत्वपूर्ण होगा।