Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. गावस्कर से मिले टिप्स ने श्रृंखला को यादगार बनाया : अग्रवाल

गावस्कर से मिले टिप्स ने श्रृंखला को यादगार बनाया : अग्रवाल

नयी दिल्ली: भारत ए के लिये पहली बार खेलते हुए मैन आफ द सीरिज बने मयंक अग्रवाल के लिये यह श्रृंखला निर्णायक साबित हुई और उनका मानना है कि सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ से

Bhasha
Updated : August 18, 2015 14:48 IST
गावस्कर से मिले टिप्स...
गावस्कर से मिले टिप्स ने श्रृंखला को यादगार बनाया : अग्रवाल

नयी दिल्ली: भारत ए के लिये पहली बार खेलते हुए मैन आफ द सीरिज बने मयंक अग्रवाल के लिये यह श्रृंखला निर्णायक साबित हुई और उनका मानना है कि सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ से मिले टिप्स से उन्हें अपने कैरियर को निखारने में काफी मदद मिलेगी ।

अग्रवाल ने कर्नाटक की रणजी टीम से बाहर किये जाने के बाद भारत ए के लिये बेहतरीन प्रदर्शन किया । अग्रवाल ने कहा , आप कह सकते हैं कि यह श्रृंखला मेरे लिये निर्णायक थी । मैं पिछले छह आठ महीने में अपने खेल को बेहतर समझ सका हूं । यह बदलाव पिछले साल सितंबर में शुरू हुआ और धीरे धीरे मैने अपने खेल को निखारा ।

अग्रवाल ने त्रिकोणीय श्रृंखला की पांच पारियों में 409 रन बनाये । उन्होंने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ लगातार दो शतक जड़े ।

उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में द्रविड़ की रणनीति का अनुकरण किया जबकि गावस्कर से मिले टिप्स ने भी उनकी काफी मदद की ।

उन्होंने कहा , मैं खुशकिस्मत हूं कि गावस्कर सर के साथ समय बिताने का मौका मिला । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले लीग मैच के बाद उन्होंने मुझसे कहा कि पूरे सत्र में बल्लेबाजी की कोशिश करो । मैने उनसे कई सवाल पूछे और उन्होंने मुझे विस्तार से समझाया।

कर्नाटक के लिये नियमित तौर पर खेलने वाले अग्रवाल चार दिवसीय प्रारूप में अपना रिकार्ड सुधारना चाहते हैं जिसमें 13 मैचों में वह एक भी शतक नहीं जमा सके हैं ।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement