Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. गावस्कर को भरोसा, अपनी मजबूत बल्लेबाजी की तरह कोचिंग भी संभालेंगे द्रविड़

गावस्कर को भरोसा, अपनी मजबूत बल्लेबाजी की तरह कोचिंग भी संभालेंगे द्रविड़

भारत के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को रवि शास्त्री का कार्यकाल पूरा होने के बाद भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था।

Reported by: Bhasha
Published : November 17, 2021 15:13 IST
गावस्कर को भरोसा, अपनी...
Image Source : GETTY गावस्कर को भरोसा, अपनी मजबूत बल्लेबाजी की तरह कोचिंग भी संभालेंगे द्रविड़

Highlights

  • न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज से द्रविड़ कोच के रुप में अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे।
  • राहुल द्रविड़ को हाल ही में रवि शास्त्री का कार्यकाल पूरा होने के बाद टीम इंडिया का कोच नियुक्त किया गया।
  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20I सीरीज का आगाज 17 नवंबर से जयपुर में हो रहा है।

नई दिल्ली। अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में अपनी नयी जिम्मेदारी को उसी तरह सुरक्षित और ठोस तरीके से निभाएंगे जैसे देश की तरफ से खेलते हुए उन्होंने बल्लेबाजी की थी। भारत की तरफ से खेलने वाले सर्वकालिक महान क्रिकेटरों में से एक द्रविड़ को इस महीने के शुरू में रवि शास्त्री का कार्यकाल पूरा होने के बाद भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था।

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘जब वह खेला करते थे तो हम सोचते थे कि जब तक राहुल द्रविड़ क्रीज पर है, भारतीय बल्लेबाजी सुरक्षित और मजबूत है। इसलिए मेरा मानना है कि मुख्य कोच की नयी जिम्मेदारी भी वह इसी तरह से निभाने में सक्षम होंगे।’’ विराट कोहली की जगह टी20 की कप्तानी संभालने वाले रोहित शर्मा और द्रविड़ के बीच समानताओं पर गौर करते हुए गावस्कर ने कहा कि वे सहजता से मिलकर काम करेंगे।

Live Streaming IND vs NZ 1st T20I: कब, कहाँ, कैसे और किस चैनल पर देखें Live Streaming व Telecast

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप उन दोनों के स्वभाव पर गौर करो तो वे एक जैसे हैं। रोहित भी राहुल द्रविड़ की तरह शांत स्वभाव के हैं। ’’ गावस्कर ने कहा, ‘‘इसलिए उनके बीच आपसी संबंध काफी अच्छा होगा क्योंकि दोनों ही एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं।’’ न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला से द्रविड और रोहित अपनी इस नयी पारी की शुरुआत करेंगे। कोहली को इस श्रृंखला में विश्राम दिया गया है। 

IND vs NZ 1st T20I Head to Head Records : ये है भारत और न्यूजीलैंड का T20 रिपोर्ट कार्ड, जानें किस टीम का पलड़ा है भारी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement