Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अंबति रायुडू के ख़िलाफ़ गौतम गंभीर ने भी उठाई आवाज़, आईपीएल के इस हीरो को बताया विश्वकप में नम्बर चार का दावेदार

अंबति रायुडू के ख़िलाफ़ गौतम गंभीर ने भी उठाई आवाज़, आईपीएल के इस हीरो को बताया विश्वकप में नम्बर चार का दावेदार

तीन मैचों में भारत ने अंबति रायुडू को नंबर-4 पर मौका दिया था, लेकिन वह पूरी तरह से फेल रहे थे।

Reported by: IANS
Published : April 13, 2019 23:04 IST
संजू सैमसन
Image Source : .IPLT20.COM संजू सैमसन, राजस्थान रॉयल्स 

मुंबई। इंग्लैंड में होने वाला वनडे विश्वकप 2019 का समय धीरे-धीरे करीब आ रहा है लेकिन भारतीय टीम में नंबर-4 को लेकर जो उलझने हैं, वह अभी भी कप्तान विराट कोहली के लिए चिंता का सबब हैं। कोहली ने इस क्रम को लेकर अभी तक जो प्रयोग किए हैं, वो विफल ही रहे हैं ऐसे में चिंता होना लाज़मी है।

रायुडू रहे है फेल 
हाल ही में भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में सीरीज़ खेली थी जिसमें उसे 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज़ के शुरुआती तीन मैचों में भारत ने अंबति रायुडू को नंबर-4 पर मौका दिया था, लेकिन वह पूरी तरह से फेल रहे थे। रायुडू ने 13, 18 और दो रनों की पारियां खेली थीं। 
सोमवार को चुनी जाएगी टीम 
विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन सोमवार को होना है। कई पूर्व भारतीय खिलाड़ी सिर्फ नंबर-4 को लेकर चर्चा कर रहे हैं। पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने शनिवार को कहा है कि संजू सैमसन नंबर-4 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प हैं। 
संजू इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में राजस्थान रॉयल्स के साथ खेल रहे हैं। अभी तक उन्होंने लीग में अच्छा प्रदर्शन किया है और शतक भी जमाया है। उन्हें हालांकि अभी तक भारतीय टीम की जर्सी नहीं मिली है। 
संजू होंगे नम्बर चार के हीरो- गंभीर
स्टार स्पोटर्स के एक कार्यक्रम में गंभीर ने कहा, "मेरे लिए यह साफ है। मेरे हिसाब से संजू सैमसन नंबर-4 के लिए उपयुक्त विकल्प हैं। मैं हमेशा कुछ अलग करने की वकालत करता हूं और अच्छे स्तर के खिलाड़ियों की खोज में रहता हूं। संजू इस क्रम के लिए सबसे सही बल्लेबाज हैं।"
विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन सोमवार को होना है और स्टार स्पोर्ट्स इस चयन प्रक्रिया के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन का सीधा प्रसारण करेगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement