हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डरपोक कहते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में अफरीदी ने कहा 'वैसे तो मोदी बहुत दिलेर बनने की कोशिश करते हैं, लेकिन हैं डरपोक आदमी। इतने छोटे से कश्मीर के लिए उन्होंने 7 लाख की फौज जमा की है जबकि पाकिस्तान की कुल फौज 7 लाख की है लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि उनके पीछे 22-23 करोड़ की फौज (पाकिस्तान की जनसंख्या) खड़ी है।'
अब भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अफरीदी की इस वीडियो का करारा जवाब दिया है। गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा 'पाकिस्तान के पास 7 लाख फौजी हैं और 20 करोड़ लोग उनके पीछे खड़े हैं, ऐसा कहना है 16 साल के शख्स शाहिद अफरीदी का। फिर भी कश्मीर के लिए 70 साल से भीख मांग रहे हो। अफरीदी, इमरान और बाजवा जैसे जोकर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ जहर ही उगल सकते हैं जिससे पाकिस्तान के लोगों का बेवकूफ बनाते रहें लेकिन फैसले के दिन तक कश्मीर नहीं मिलेगा! याद है ना बांग्लादेश?'
इस वीडियो में अफरीदी ने भारत के खिलाफ और भी जहर उगला है। अफरीदी ने इस वीडियो में कहा है 'मैं आपसे मिलकर बेहद खुश हूं लेकिन बहुत बड़ी बीमारी पूरी दुनिया में फैली हुई है। लेकिन इससे भी बड़ी बीमारी मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) के दिलो-दिमाग में है और वह बीमारी मजहब की बीमारी है। मजहब को लेकर वह सियासत कर रहे हैं और हमारे हमारे कश्मीरी भाई-बहनों और बुजुर्गों के साथ जुल्म कर रहे हैं। उन्हें जवाब देना होगा।'
ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने कहा, टी-20 विश्व कप के स्थगित होने से IPLके लिए खुलेंगे रास्ते
बता दें, शाहिद अफरीदी और गौतम गंभीर के बीच यह तीखी बहस क्रिकेट के मैदान से चली आ रही है। अफरीदी ने अपनी आत्मकथा में गौतम गंभीर का जिक्र किया है और उन्हें घमंडी बताया है।
इस मुद्दे पर भी गंभीर ने अफरीदी को आड़े हाथ लिया था। गांभीर ने कहा था ‘जिसे अपनी उम्र याद नहीं , वह मेरे रिकॉर्ड को कैसे याद रखेगा। अफरीदी मैं आपको एक रिकॉर्ड याद दिलाता हूं। 2007 में टी20 विश्व कप का फाइनल, मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान था। गंभीर ने 54 गेंद में 75 रन बनाये थे जबकि अफरीदी ने एक गेंद में शून्य रन। इससे भी जरूरी चीज यह हम विश्व कप जीते। और हां, मैं झूठे, देशद्रोही और अवसरवादियों के प्रति सख्त रवैया रखता हूँ।’’