Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शाहिद अफरीदी ने अपनी आत्मकथा में गंभीर के लिए लिखा 'घमंडी', तो मिला उन्हें यह करारा जवाब

शाहिद अफरीदी ने अपनी आत्मकथा में गंभीर के लिए लिखा 'घमंडी', तो मिला उन्हें यह करारा जवाब

गंभीर ने एक बार फिर अफरीदी को करारा जवाब देते हुए 2007 विश्व कप के फाइनल की याद दिलायी।

Edited by: Bhasha
Updated on: April 18, 2020 17:01 IST
Gautam Gambhir, Shahid Afridi, Gautam Gambhir Shahid Afridi, Gambhir, Gambhir Afridi, Shahid Afridi - India TV Hindi
Image Source : TWITTER Gautam Gambhir and Shahid Afridi

भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर और पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के बीच अपने खेलने के दिनों में मैदान पर और पिछले कुछ अर्से से सोशल मीडिया पर तकरार जगजाहिर है और गंभीर ने एक बार फिर अफरीदी को करारा जवाब देते हुए 2007 विश्व कप के फाइनल की याद दिलायी। 

ताजा मामला अफरीदी की आत्मकथा ‘गेम चेंजर’ (Game Changer) में गंभीर के बारे में लिखी गई घटना के मीडिया में आने के बाद का है। यह किताब पिछले साल जारी हुई है। अफरीदी ने इसमें गंभीर के व्यवहार और रिकॉर्ड पर सवाल उठाते हुए कहा कि उसके साथ ‘एटीट्यूड’ की समस्या है। किताब के इस अंश का मीडिया में जिक्र होने के बाद गंभीर ने ट्विटर के जरिये अफरीदी को जवाब दिया ।

यह भी पढ़ें- भारत-पाक सीरीज नहीं होने से कंगाल हुआ पीसीबी, 1000 करोड़ से भी अधिक का हुआ नुकसान

उन्होंने शनिवार को कहा, ‘‘जिसे अपनी उम्र याद नहीं , वह मेरे रिकॉर्ड को कैसे याद रखेगा। अफरीदी मैं आपको एक रिकॉर्ड याद दिलाता हूं। 2007 में टी20 विश्व कप का फाइनल, मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान था। गंभीर ने 54 गेंद में 75 रन बनाये थे जबकि अफरीदी ने एक गेंद में शून्य रन।’’ 

भारतीय खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ इससे भी जरूरी चीज यह हम विश्व कप जीते। और हां, मैं झूठे, देशद्रोही और अवसरवादियों के प्रति सख्त रवैया रखता हूँ।’’

अफरीदी ने अपनी किताब में लिखा है कि उन्हें गौतम गंभीर और दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न के खिलाफ खेलना बहुत पसंद था क्योंकि ये दोनों ही छींटाकशी पर प्रतिक्रिया देते थे। 

यह भी पढ़ें-  सचिन-लारा बेहतरीन खिलाड़ी, लेकिन इंजमाम उल हक को है उनसे इस बात का अफसोस

उन्होंने गंभीर के बारे में लिखा, ‘‘कुछ प्रतिद्वंद्विता व्यक्तिगत थी, कुछ पेशेवर। लेकिन गंभीर का मामला अलग था। बहुत खराब गौतम। उसका व्यवहार अच्छा नहीं था।’’ 

अफरीदी ने 2007 एशिया कप का भी जिक्र करते हुए कहा कि वह रन दौड़ते समय मुझ से भिड़ गया था , तब अंपायर को दखल देना पड़ा। इससे पहले जब जम्मू कश्मीर से विशेष दर्जा वापिस लिया गया था, तब भी अफरीदी ने इसके विरोध में ट्वीट किया था जिसका उस समय गंभीर ने माकूल जवाब दिया था। 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement