Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. BCCI पर बरसे भारतीय टीम से बाहर चल रहे गौतम गंभीर, लगाया बड़ा आरोप

BCCI पर बरसे भारतीय टीम से बाहर चल रहे गौतम गंभीर, लगाया बड़ा आरोप

गौतम गंभीर कभी भारतीय टीम के नियमित सदस्य थे।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: May 17, 2018 20:12 IST
गौतम गंभीर- India TV Hindi
गौतम गंभीर

कभी टीम इंडिया का अहम हिस्सा रहे गौतम गंभीर ने बीसीसीआई पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि बोर्ड ने टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने में ठोस कदम नहीं उठाए। गंभीर ने प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय और सीईओ राहुल जोहरी की मौजूदगी में बीसीसीआई पर कई सवाल खड़े किए। गंभीर ने कहा कि बीसीसीआई ने टेस्ट क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के लिए वो जरूरी कदम नहीं उठाए जो उठाए जाने चाहिए थे। गंभीर अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं और यहां भी उन्होंने बीसीसीआई पर आरोप लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

गंभीर ने कहा, 'मेरा मानना है कि बीसीसीआई ने वनडे और टी20 का काफी प्रचार-प्रसार किया। लेकिन जब बात टेस्ट क्रिकेट की आई तो उनकी कोशिश कहीं भी नहीं दिखी। साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया वो टेस्ट मुझे आज भी याद है। उस मैच में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण जैसे सितारे खेल रहे थे, मैच ईडन गार्डन्स में हो रहा था। लेकिन इसके बावजूद स्टेडियम में सिर्फ 1,000 दर्शक ही मौजूद थे। आप सोच भी नहीं सकते कि बड़े-बड़े खिलाड़ी किसी मैच में खेल रहे हों और मैच देखने के लिए सिर्फ मुट्ठी भर दर्शक ही स्टेडियम में मौजूद हों।'

वहीं, हरभजन सिंह ने भी मामले पर बोलते हुए कहा कि टेस्ट मैचों को भारत के दूसरी श्रेणी के शहरों में आयोजित करना चाहिए। हालांकि गंभीर हरभजन की इस बात से भी सहमत नहीं दिखे। गंभीर भारत की तरफ से 147 वनडे और 58 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। गंभीर एक समय भारतीय टीम के नियमित सदस्य थे। लेकिन बाद में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।  

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement