Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. गौतम गंभीर का है मानना, कोविड-19 के खतरों के साथ ही अब खेला जा सकता है क्रिकेट

गौतम गंभीर का है मानना, कोविड-19 के खतरों के साथ ही अब खेला जा सकता है क्रिकेट

पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट के नियमों में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा लेकिन बावजूद इस वायरस के खतरे के साए में रहकर ही अब इस खेल को खेला जा सकता है।

Edited by: Bhasha
Updated : May 10, 2020 13:25 IST
Gautam Gambhir, Indian cricket team, covid 19, coronavirus
Image Source : FILE Gautam Gambhir

भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर को गेंद पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध के अलावा कोविड-19 महामारी के बाद क्रिकेट खेलने के तरीके में ज्यादा बदलाव नहीं दिखते। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद गेंद को चमकाने के लिये लार के बजाय कृत्रिम पदार्थ के इस्तेमाल को वैध करने पर विचार कर रही है। 

गंभीर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि काफी नियम और दिशानिर्देश बदलेंगे, आपको शायद गेंद पर लार के इस्तेमाल का विकल्प मिल सकता है, इसके अलावा मुझे नहीं लगता कि काफी बदलाव होंगे। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों और अन्य सभी को भी इस वायरस के साथ जीने की जरूरत होगी, शायद उन्हें इसका आदी होना होगा कि एक वायरस है जो हमेशा रहेगा। खिलाड़ी इससे संक्रमित भी हो सकते हैं लेकिन आपको इसके साथ ही रहना होगा। ’’ 

यह भी पढ़ें- विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने मुम्बई पुलिस के कल्याण के लिए दान दिए 5-5 लाख रूप

क्रिकेट में हालांकि कुछ हद तक सामाजिक दूरी संभव है लेकिन अन्य खेलों में ऐसा करना मुश्किल होगा। 

गंभीर ने कहा, ‘‘सामाजिक दूरी और अन्य नियम किसी भी खेल के लिये बरकरार रखने आसान नहीं होंगे। आप क्रिकेट में फिर भी ऐसा कर सकते हो लेकिन आप फुटबॉल, हॉकी और अन्य खेलों में यह कैसे करोगे? इसलिये मुझे लगता है कि आपको इसके साथ ही रहना होगा, और अगर आप इसे जल्दी स्वीकार कर लो तो बेहतर होगा। ’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement