हाल ही में आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारत को दो पायदान का नुकसान हुआ है। 3 अक्टूबर 2016 से टेस्ट क्रिकेट में बादशाहत बरकरार रखने वाली टीम इंडिया अब तीसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है। भारत को यह नुकसान इस वजह से हुआ क्यों कि आईसीसी ने 2016-17 के मैचों को अपने रैंकिंग चार्ट से हटा दिया है। इस साल में भारत ने 12 टेस्ट मैच जीते थे जबकि उन्हें एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
आईसीसी की इस ताजा रैंकिंग से भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर नराज है। स्टरास्पोर्ट्स के एक शो पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'नहीं, मैं भारत के तीसरे स्थान पर खिसकने से हैरान नहीं हूं। मुझे पॉइंट्स और रैंकिंग सिस्टम पर भरोसा नहीं है। शायद, टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे खराब पॉइंट सिस्टम है... आप घरेलू मैदान पर मैच जीतें या विदेशी धरती पर, आपको बराबर अंक मिलते हैं। यह बेकार है।'
उन्होंने आगे कहा 'हां, बेशक। यह पॉइंट्स सिस्टम अजीब है। अगर आप पूरी नजर से देखें, तो भारत ने विदेशी धरती पर सीरीज गंवाई हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया में जीती हैं। निसंदेह, वह सबसे अच्छा प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने वाली टीम है। उन्होंने साउथ अफ्रीका में टेस्ट मैच जीता, इंग्लैंड में टेस्ट मैच जीता... कई देश ऐसा नहीं कर पाए।'
ये भी पढ़ें - मैदान पर मानसिक रूप से गेंदबाजों को परेशान करना चाहते हैं विराट कोहली - अल-अलीम हुसैन
गंभीर ने कहा 'मेरी नजर में भारतीय टीम को नंबर वन होना चाहिए था लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया... मुझे यह बात समझ नहीं आती कि आखिर किस आधार पर ऑस्ट्रेलिया को नंबर वन रैंकिंग दी गई है? विदेशी धरती पर उनका प्रदर्शन बहुत खराब रहा है, खासतौर पर भारतीय उपमहाद्वीप में।'