भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जहां उन्हें चार मैच की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। पिछली बार जब भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गया था तो वहां इतिहास रच कर आया था। भारत ने तब चार मैच की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती थी। उस समय ऑस्ट्रेलिया टीम से डेविड वॉर्नर और स्टिव स्मिथ जैसे धाकड़ बल्लेबाज बॉल टेंपरिंग की वजह से बाहर चल रहे थे। अब ये दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी कर चुके हैं और अच्छी फॉर्म में है, ऐसे में जब टीम इंडिया इस बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी तो चुनौती कड़ी होगी।
हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी टीम इंडिया को चेताया है कि इस बार ऑस्ट्रेलिया में कड़ी चुनौती होगी। इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली को आक्रामक रहने की भी सलाह दी है।
गंभीर ने कहा ‘‘कोहली का वो पहला दौरा था, या फिर दूसरा दौरा था, लेकिन इस बार वह इसके लिये तैयार होंगे क्योंकि यह अलग चुनौती होगी, इस बार डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ भी आस्ट्रेलियाई टेस्ट बल्लेबाजी क्रम में शामिल हैं।’’
ये भी पढ़ें - उमर अकमल को बैन से मिली राहत, इसके बावजूद नहीं हैं वह खुश
इसी के साथ गंभीर ने कहा कि भारत के पास इन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को ध्वस्त करने वाले तेज गेंदबाज मौजूद हैं। गंभीर ने कहा ‘‘भारत के पास डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ सहित ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी लाइन अप को ध्वस्त करने के लिये गेंदबाजी आक्रमण मौजूद है लेकिन हां, यह पिछली बार के दौरे से अलग चुनौती होगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये आप चाहोगे कि विराट कोहली अपने गेंदबाजों को भी बेहतरीन तरह से तैयार करें क्योंकि गेंदबाज ही हैं जो आपको टेस्ट मैचों में जीत दिलाते हैं।’’
गंभीर इस बार तेज गेंदबाजों से उम्मीद इसलिए लगा रहे हैं क्योंकि पिछली बार भारत के तेज गेंदबाजों ने आस्ट्रेलिया में दमदार प्रदर्शन किया था। पिछली टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह 21 विकेट के साथ टॉप पर थे। वहीं मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा को इस दौरे पर क्रमश: 16 और 11 विकेट मिले थे।