टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और इंडिया टीवी एक्सपर्ट सौरव गांगुली ने विराट कोहली को चौथे नंबर पर खिलाने के रवि शास्त्री के आइडिये को अपना समर्थन नहीं दिया। शास्त्री ने कहा कि था इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप में टीम की जरुरत के मुताबिक विराट चौथे नंबर पर भी बल्लेबाजी करने के लिए उतर सकते हैं।
शास्त्री के इसी बयान का जवाब देते हुए गांगुली ने कहा कि, ''मैंने कुछ अखबारों में पढ़ा कि शास्त्री चाहते हैं कि विराट नंबर 4 पर बल्लेबाजी करें। अगर विराट नंबर 4 पर उतरेंगे तो पता नहीं नंबर 3 के लिए कौन सही बल्लेबाज है। अगर ऐसा होता है तो अंबाती रायडू नंबर 3 पर उतर सकते हैं और कोहली नंबर 4 पर लेकिन मुझे नहीं लगता कि ये सही होगा। विराट कोहली नंबर 3 पर टीम इंडिया को मजबूती देते हैं।"
उन्होंने कहा कि, टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा, शिखर धवन विराट कोहली और अंबाती रायडू हैं। इसके बाद नंबर 5 पर एस एस धोनी, छठे नंबर पर केदार जाधव और 7वें नंबर पर हार्दिक पंड्या हैं। इसके अलावा ऋषभ पंत की भी टीम में जगह बनती है। नंबर 6 पर ऋषभ पंत भी आपको मैच जिता सकते हैं इसलिए उन्हें मौके देना बहुत जरुरी है।
"शास्त्री ने कहा था कि भारतीय टॉप ऑर्डर के बारे में अच्छी बात ये है कि ये परिस्थिति के हिसाब से बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। हम टीम को और ज्यादा बैलेंस करने के लिए विराट को नंबर 4 पर भी उतार सकते हैं और वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स के लिए हमें अभी से तैयार रहना चाहिए। हम ओपनिंग कॉम्बिनेशन से कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहते लेकिन नंबर 3 पर रायडू या फिर कोई और बल्लेबाज उतर सकता है और नंबर 4 पर कोहली।''