टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने अपने फेक इंस्टाग्राम अकाउंट के बारे में फैंस को आगाह किया है। सौरव ने बताया sganguly99 नाम से इंस्टाग्राम पर एक्टिव ये अकाउंट उनका नहीं है। इस अकाउंट पर दादा से जुड़ी सभी लेटेस्ट तस्वीरें और जानकारी उपल्बध है। इस पेज पर इंफो में "Ex Captain: Indian Cricket Team | President : CAB | Co-Owner : ATK | Author : Juggernaut Books [ Post from Sourav himself are signed - SG ]" लिखा हुआ है।
इस फेक अकाउंट को 55 हजार से ज्य़ादा लोग फॉलो कर रहे हैं। जबकि इस अकाउंट से अभीतक 219 पोस्ट किए जा चुके हैं। गांगुली ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा ये फेक अकाउंट है। इस अकाउंट से कोई भी स्टोरी या खबर ना उठाएं।
हालांकि ये इंस्टाग्राम अकाउंट वैरिफाइड नहीं है। इस पर ब्लू टिक नहीं है।
इस बात की सच्चाई तब सामने आई जब इसी अकाउंट से टीम इंडिया की टेस्ट हार पर दादा की तरफ से एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा गया। जिसमें भारतीय टीम की हार की वजह बताई गई थी। जिसके बाद उस पोस्ट पर सभी मीडिया हाउसों ने खबर बनाई थी और इस पर 1000 से ज्यादा कमेंट्स भी आ चुके हैं।