मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण में प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब पूरी तरह किस्मत पर निर्भर हो चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कप्तान गौतम गंभीर ने राजस्थान रॉयल्स से मिली हार के बाद कहा कि टीम के खिलाड़ियों ने खुद ही अपने लिए यह मुश्किल परिस्थिति पैदा की। ब्रेबोर्न स्टेडियम में रॉयल्स से मिली नौ विकेट की हार के बाद गंभीर ने कहा, "निश्चित रूप से हमारी किस्मत हमारे हाथों में थी लेकिन ऐसा लगता है कि हमने खुद ही अपने लिए गड्ढा खोद लिया। रॉयल्स को जीत के लिए बधाई।"
गंभीर ने कहा कि किसी भी विकेट पर 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल होता है और इस जीत का श्रेय रॉयल्स को जाना चाहिए। गंभीर ने रॉयल्स के बल्लेबाज और मैन ऑफ द मैच शेन वाटसन की 59 गेंदों में 104 रनों की पारी की भी सराहना की।
रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। जवाब में नाइट राइडर्स नौ विकेट खोकर 190 रन ही बना सके।
इस हार के बाद नाइट राइडर्स के 14 मैचों में 15 अंक हैं और उसके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना न के बराबर रह गई है। सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच रविवार को होने वाला मैच अगर बारिश के कारण रद्द होता है तभी नाइट राइडर्स के लिए प्लेऑफ में जाने का मौका बनेगा।
एक और संभावना के अनुसार, रविवार को एक अन्य मुकाबले में अगर दिल्ली डेयरडेविल्स काफी बड़े अंतर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराते हैं तो भी नाइट राइडर्स के लिए दरवाजे खुल सकते हैं।