Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टी 20 क्रिकेट को चार पारियों में बाटने के विचार पर गंभीर का कड़ा प्रहार, दिया ये बड़ा बयान

टी 20 क्रिकेट को चार पारियों में बाटने के विचार पर गंभीर का कड़ा प्रहार, दिया ये बड़ा बयान

ब्रेट ली ने हाल ही में टी20 मैचों को चार पारियों में बांटने का सूझाव दिया था। जिस पर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने तीखा प्रहार किया है। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : May 04, 2020 20:35 IST
Brett Lee and Gautam Gmabhir
Image Source : GETTY Brett Lee and Gautam Gmabhir

नई दिल्ली| ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने हाल ही में टी20 मैचों को चार पारियों में बांटने का सूझाव दिया था। जिस पर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने तीखा प्रहार किया है। गंभीर का मानना है कि वो इसमें विश्वास नहीं रखते हैं।

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘स्टे कनेक्टेड’ पर कहा, ‘‘मैं इसमें अधिक विश्वास नहीं करता कि टी20 क्रिकेट को दो पारियों में बांटना चाहिए। मुझे लगता है कि सचिन तेंदुलकर ने सुझाव दिया था कि 50 ओवर के क्रिकेट में ऐसा किया जा सकता है जो काफी समझदारी भरा लगता है क्योंकि आपको 25 ओवर (दोनों बार) मिलेंगे।’’

क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज गति से गेंदबाजी करने वालों में से एक ली ने कहा कि वह कुछ चीजों को पारंपरिक ही चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं टी20 क्रिकेट का समर्थक हूं, फिर यह चाहे इंडियन प्रीमियर लीग हो या बिग बैश, लोगों को खेल तक लाने के लिए कुछ रोमांचक होना चाहिए।’’

ये भी पढ़ें - लिमिटेड ओवर्स में केएल राहुल को पंत से बेहतर विकेटकीपर मानते हैं दीप दासगुप्ता

ली ने कहा, ‘‘लेकिन जब बात क्रिकेट की आती है तो आप कुछ चीजों को पारंपरिक रखना चाहते हैं और मुझे लगता है कि चार पारियां काफी अधिक होंगी।’’

वनडे मैच को चार पारियों में बांटने के बारे में गंभीर ने कहा, ‘‘इससे संभवत: टॉस की अहमियत कम हो जाएगी क्योंकि कुछ परिस्थितियों में टॉस बड़ी भूमिका निभाता है और मैं इसके पक्ष में हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन टी20 में नहीं, यह बेहद छोटा प्रारूप है। इसको 10 ओवर की दो पारियों में बांटने से यह काफी छोटा हो जाएगा।’’ 

ये भी पढ़ें : 42 साल पहले पाकिस्तानी सरजमीं टीम इंडिया के स्पिनरों की हमने उड़ा दी थी नींद – जावेद मियांदाद

( With agency Input Bhasa )

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement