Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. गॉल टेस्ट: कप्तान कोहली ने कहा शानदार प्रदर्शन

गॉल टेस्ट: कप्तान कोहली ने कहा शानदार प्रदर्शन

दो साल पहले मिली करारी शिकस्त का बदला चुकता कर खुश भारतीय कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका पर शुरूआती मैच में आज मिली 304 रन की विशाल जीत को शानदार प्रदर्शन करार किया।

Edited by: Bhasha
Published on: July 29, 2017 18:36 IST
kohli- India TV Hindi
kohli

गॉल: दो साल पहले मिली करारी शिकस्त का बदला चुकता कर खुश भारतीय कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका पर शुरूआती मैच में आज मिली 304 रन की विशाल जीत को शानदार प्रदर्शन करार किया। तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है। 

कोहली ने पुरस्कार समारोह में कहा, हमने 2015 में तब टेस्ट मैच गंवा दिया था, तब हमें जीतना चाहिए था। इससे हमारे आत्मविास पर काफी असर हुआ था। लेकिन इस बार यह दो साल बाद शानदार प्रदर्शन था। उन्होंने कहा, अब हमारी टीम काफी अनुभवी हो गयी है, हमने काफी अच्छा क्रिकेट खेला। इस टेस्ट में सभी चीजें सही रहीं, जिससे मैं सचमुच काफी खुश हूं। 

भारतीय कप्तान ने कहा कि यह काफी विशेष जीत थी क्योंकि गेंदबाजों को इस विकेट पर काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ी जिससे ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी। 

कोहली ने कहा, इस सतह पर ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी, इसलिये यह जीत सचमुच काफी विशेष है। हमारे गेंदबाजों को मौके बनाने पड़े। यह उनके कौशल का उदाहरण है और साथ ही कि लगातार दबाव से हमेशा फायदा मिलता है। पिछली बार गाले पर जब हम खेले थे, तब की तुलना में इस विकेट पर ज्यादा परिश्रम की जरूरत थी। 

शिखर धवन ने नियमित सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल की अनुपस्थिति में पहली पारी में 190 रन की शनदार पारी खेली। 

कोहली ने कहा कि अगले टेस्ट के लिये सलामी जोड़ी का चयन करना एक अच्छा सिरदर्द होगा। उन्होंने कहा, एक नियमित सलामी बल्लेबाज फिट नहीं है, यह एक बड़ा सिरदर्द है लेकिन इसमें भी अच्छी बात है। एक को बाहर रखना पड़ेगा, मुझे लगता है कि दोनों ही परिस्थितियों में खिलाड़ी समझोंगे कि टीम में कैसे काम होता है। खिलाड़ियों को रन जुटाते हुए देखना अच्छा है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement