Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. डेनिस लिली से इस मामलें में आगे निकलें रविचंद्रन अश्विन, गाले में खेलेंगे 50वां टेस्‍ट मैच

डेनिस लिली से इस मामलें में आगे निकलें रविचंद्रन अश्विन, गाले में खेलेंगे 50वां टेस्‍ट मैच

टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन 49 टेस्‍ट मैच में 475 विकेट ले‍कर गजब का रिकार्ड बनाया है। गाले टेस्‍ट मैच कल से शुरु हो रहा है और यह उनके टेस्‍ट करियर का 50 टेस्‍ट मैच होगा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 25, 2017 23:45 IST
r ashwin
r ashwin

गाले: टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन 49 टेस्‍ट मैच में 475 विकेट ले‍कर गजब का रिकार्ड बनाया है। गाले टेस्‍ट मैच कल से शुरु हो रहा है और यह उनके टेस्‍ट करियर का 50 टेस्‍ट मैच होगा। यह सफलता इस लिए महत्‍वपूर्ण है क्‍योंकि अपने जमाने के तेज गेंदबाज डेनिस लिली ने 50 टेस्‍ट मैच में 262 विकेट लिए थे और आर अश्विन 49 टेस्‍ट मैच में ही 475 विकेट लेकर उनसे आगे नजर आते हैं। यह आंकड़ा बताता है कि वे कितने बड़े खिलाड़ी है और आगे कहा तक जा सकते हैं।

लेकिन रविचंद्रन अश्विन ऐसे खिलाड़ी है जो अपने इस रिकॉर्ड पर बात करते हुए कहते हैं कि मैं इस पर अधिक नहीं सोचता हां यह कुछ ऐसा है जिसे आप एक कप कॉफी पीते हुए इस बात को आप याद रख सकते हो लेकिन इससे बड़ी बात यह है कि हर दिन बेहतर करने का प्रयास किया जाए। अश्विन का कहना भी सही है क्‍योंकि आज क्रिकेट बेहद टफ हो गया है और हर रोज आपसे बेहतर प्रदर्शन की उम्‍मीद की जाती है।

श्रीलंका के खिलाफ गाले टेस्‍ट मैच टीम इंडिया के साथ ही रविचंद्रन अश्विन के लिए भी बेहद खस है क्‍योंकि वे अपने टेस्‍ट क्रिकेट करियर का यह 50 वां मैच खेलेने जा रहे हैं। गाले एक ऐसा मैदान है जहां पिछले 8 साल से टीम इंडिया कोई टेस्‍ट मैच जीत पाने में कामयाब नहीं हो सकी है,2 साल पहले भी विराट एंड कंपनी को यहां हार का सामना करना पड़ा था,ऐसे में आर अश्विन को अगर यह टेस्‍ट मैच खेलने का मौका मिलता है तो वे अपने लिए इसे यादगार बनाना पंसद करेंगे।

रविचंद्रन श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में उतरते ही 50 टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि पूरी कर लेंगे लेकिन इस प्रमुख आफ स्पिनर ने खुद के लिये कोई नए लक्ष्य नहीं बनाये हैं और उनका कहना है कि यह ऐसा सबक है जो उन्होंने बीते समय से सीखा है। अश्विन ने कहा, बीते समय में मैंने भले ही कुछ लक्ष्य बनाये हों लेकिन भविष्य को देखते हुए मैं कोई लक्ष्य नहीं बनाऊंगा क्योंकि यह चीज बीते समय ने मुझे सिखाई है। आप खुद से आगे नहीं जा सकते और आप कोई मील के पत्थर तय नहीं कर सकते।

अश्विन की नजर में  सबसे अहम चीज यही है कि आप हर दिन बेहतर बनते जाओ क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काफी मुश्किलों से भरा हो सकता है। अगर आप बीते समय की चीजों को ही लेकर बैठे रहोगे तो यह आपको अगल-थलग कर देगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement