Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. फुल शेड्यूल: एक्शन से भरा है टीम इंडिया का घरेलू क्रिकेट सीजन, यहां जानिए कब कहां और किससे भिड़ेगी टीम इंडिया

फुल शेड्यूल: एक्शन से भरा है टीम इंडिया का घरेलू क्रिकेट सीजन, यहां जानिए कब कहां और किससे भिड़ेगी टीम इंडिया

2019-20 घरेलू सीजन की शुरुआत की बात करें तो भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ टी20 मैच खेलकर आगाज करेगी। भारत सितंबर-अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के साथ घर में तीन टी20 और उसके बाद गांधी-मंडेला टेस्ट सीरीज (3 मैच) खेलेगी।

Written by: Amit Kumar @amitkemit
Updated : July 17, 2019 20:12 IST
फुल शेड्यूल: एक्शन से भरा है टीम इंडिया का घरेलू क्रिकेट सीजन, यहां जानिए कब कहां और किससे भिड़ेगी ट
Image Source : GETTY IMAGES फुल शेड्यूल: एक्शन से भरा है टीम इंडिया का घरेलू क्रिकेट सीजन, यहां जानिए कब कहां और किससे भिड़ेगी टीम इंडिया

एक्शन से भरा है टीम इंडिया का घरेलू क्रिकेट सीजन, यहां जानिए कब कहां और किससे भिड़ेगी टीम इंडिया

चार महीने तक लगातार क्रिकेट खेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम फाइनली घर आ गई। इन चार महीनों में आईपीएल से लेकर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 भी शामिल था। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया जहां उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस करारी हार से उबरते हुए टीम इंडिया अब अगस्त में वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली है। हालांकि कैरेबियाई देश के दौरे से लौटने के बाद भारतीय फैंस के लिए क्रिकेट का मजेदार सीजन शुरू होने वाला है। अपने घरेलू सीजन में भारतीय टीम टॉप रैंक की टीमों के अलावा निचली रैंक की टीमों के साथ भी क्रिकेट खेलेगी। विंडीज के दौरे के बाद भारत का अगला विदेशी दौरा फरबरी 2020 में न्यूजीलैंड का होगा। जहां तक आने वाले घरेलू सीजन का सवाल है तो भारतीय टीम इस बीच 5 टेस्ट, 9 वनडे और 12 टी20 मैच खेलेगी। इस दौरान जो पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे वो टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होंगे।

2019-20 घरेलू सीजन की शुरुआत की बात करें तो भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ टी20 मैच खेलकर आगाज करेगी। भारत सितंबर-अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के साथ घर में तीन टी20 और उसके बाद गांधी-मंडेला टेस्ट सीरीज (3 मैच) खेलेगी। भारतीय टीम के घरेलू सीजन के दौरान दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भारत के दौरे पर होंगी। 

ये रहा भारतीय टीम का 2019-20 सीजन का पूरा शेड्यूल

सीजन की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के साथ होगी। यह दोनों टीमें सितंबर और अक्टूबर में तीन टी-20 और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगी। इस सीरीज को महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला के नाम पर फ्रीडम सीरीज का नाम दिया गया है। 

दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा (3 टी20 और तीन टेस्ट मैच)

तारीख मैच वेन्यू
15 सितंबर पहला टी20 धर्मशाला
18 सितंबर दूसरा टी20 दूसरा टी20
22 सितंबर तीसरा टी20 बेंगलुरू
2-6 अक्टूबर  पहला टेस्ट विशाखापत्तनम
10-14 अक्टूबर दूसरा टेस्ट रांची
19-23 अक्टूबर तीसरा टेस्ट पुणे
दक्षिण अफ्रीका से जाने के बाद बांग्लादेश नंवबर में भारत का दौरा करेगी। 

बांग्लादेश का भारत दौरा - 2019 (तीन टी20 और 2 टेस्ट मैच)

तारीख मैच वेन्यू
3 नवंबर पहला टी20 दिल्ली 
7 नवंबर  दूसरा टी20  राजकोट
10 नवंबर  तीसरा टी20 नागपुर
14-18 नवंबर पहला टेस्ट इंदौर
22-26 नवंबर दूसरा टेस्ट कोलकाता

बांग्लादेश के बाद टी-20 विश्व कप विजेता विंडीज भारत दौर पर आएगी। उसका दौरा छह दिसंबर से शुरू होगा और 22 दिसंबर को खत्म होगा। वेस्टइंडीज तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेलेगी। 2019 का अंत इसी सीरीज के साथ होगा।

वेस्टइंडीज का भारत दौर- 2019 (3 टी20 और 3 वनडे मैच)

तारीख मैच वेन्यू
6 दिसंबर    पहला टी20  मुंबई
8 दिसंबर  दूसरा टी20  तिरुवनंतपुरम
11 दिसंबर  तीसरा टी20  हैदराबाद
15 दिसंबर  पहला वनडे  चेन्नई
18 दिसंबर  दूसरा वनडे  विशाखापत्तनम
22 दिसंबर  तीसरा वनडे  कटक

2020 में भारत के घरेलू सीजन की शुरुआत जिम्बाब्वे के साथ तीन टी-20 मैचों की सीरीज से होगी।

जिम्बाब्वे का भारत दौरा- 2020 (केवल तीन टी-20 मैच)

तारीख मैच वेन्यू
5 जनवरी  पहला टी20  गुवाहाटी
7 जनवरी  दूसरा टी20  इंदौर 
10 जनवरी  तीसरा टी20  पुणे

2020 में भारत, जिम्बाब्वे के बाद ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा।

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा- 2020 (केवल तीन वनडे मैच)

तारीख मैच वेन्यू
14 जनवरी  पहला वनडे  मुंबई 
17 जनवरी  दूसरा वनडे  राजकोट
19 जनवरी  तीसरा वनडे  बेंगलुरू

ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के बाद भारत न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगा। 

भारत का न्यूजीलैंड दौरा- 2020 (5 टी20, 3 वनडे और दो टेस्ट मैच)

तारीख मैच  वेन्यू
24 जनवरी  पहला टी20  ऑकलैंड
26 जनवरी  दूसरा टी20  ऑकलैंड
29 जनवरी  तीसरा टी20  हेमिल्टन
31 जनवरी  चौथा टी20  वेलिंग्टन
2 फरवरी पांचवां टी20  माउंट मौंगानुई
5 फरवरी  पहला वनडे  हेमिल्टन
8 फरवरी  दूसरा वनडे  ऑकलैंड
11 फरवरी  तीसरा वनडे  माउंट मौंगानुई
21-25 फरवरी  पहला टेस्ट  वेलिंग्टन
29 फरवरी से 4 मार्च  दूसरा टेस्ट  क्राइस्टचर्च

और उसके बाद भारत एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगा। इस बार यह दोनों टीमें सिर्फ तीन वनडे मैच खेलेंगी।

दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा- 2020 (केवल तीन वनडे)

तारीख मैच  वेन्यू
12 मार्च  पहला वनडे  धर्मशाला
15 मार्च  दूसरा वनडे  लखनऊ
18 मार्च  तीसरा वनडे  कोलकाता

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement