Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. फ्रेंच ओपन बैडमिंटन: श्रीकांत, कश्यप फ्रेंच ओपन के पहले दौर से बाहर

फ्रेंच ओपन बैडमिंटन: श्रीकांत, कश्यप फ्रेंच ओपन के पहले दौर से बाहर

भारत के किदाम्बी श्रीकांत और पारूपल्ली कश्यप फ्रेंच ओपन बैडमिंटन के पहले दौर से हारकर बाहर हो गए। 

Reported by: Bhasha
Published : October 23, 2019 20:02 IST
French Open Badminton: Srikanth, Kashyap out of first round of French Open
Image Source : TWITTER French Open Badminton: Srikanth, Kashyap out of first round of French Open

पेरिस। भारत के किदाम्बी श्रीकांत और पारूपल्ली कश्यप फ्रेंच ओपन बैडमिंटन के पहले दौर से हारकर बाहर हो गए। श्रीकांत को चीनी ताइपै के दूसरी वरीयता प्राप्त चोउ तियेन चेन ने 15-21, 21-7, 21-14 से हराया। वहीं कश्यप हांगकांग के एंग का लोंग एंगस से 11-21, 9-21 से हार गए।

भारत के समीर वर्मा को जापान के केंता निशिमोतो ने 20-22, 21-18, 21-18 से हराया। अब पुरूष एकल वर्ग में एकमात्र भारतीय शुभंकर डे बचे हैं जो दूसरे दौर में इंडोनेशिया के शेसार हिरेन आर से खेलेंगे।

मिश्रित युगल के पहले दौर में भारत के सात्विक साइराज रांकिरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा और प्रणाव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी हारकर बाहर हो गए।

रांकिरेड्डी और पोनप्पा को चौथी वरीयता प्राप्त कोरिया के सियो सियुंग जाए और चाए युजुंग ने 21-17, 21-18 से हराया। वहीं चोपड़ा और रेड्डी को इंग्लैंड के क्रिस एडकाक और गैब्रियल एडकाक ने 21-13, 21-18 से मात दी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement