भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी अंडर-19 विश्व का फाइनल मुकबाला खेला जा रहा है। इसके साथ ही पिछले 15 साल में ये चौथी बार है जब आईसीसी विश्व कप के फाइनल में भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम है। साल 2003 से लेकर 2018 तक भारत और ऑस्ट्रेलिया 4 बार आईसीसी विश्व कप के फाइनल में भिड़ चुकी हैं। है ना दिलचस्प! ये आंकड़े इस बात का सबूत भी हैं कि दोनों देशों में क्रिकेट किस कदर लोकप्रिय है और इस खेल का स्तर कितना ऊंचा है। आइए आपको बताते हैं कि विश्व कप के फाइनल में कब-कब ये दोनों टीमें आमने-सामने रहीं और मैच का नतीजा क्या रहा।
चौथी बार फाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया: साल 2003 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे पहले किसी भी आईसीसी विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला गया था। इसके बाद 2005 में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप कप के फाइनल में फिर से भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें थीं। वहीं, 2012 के आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में फिर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला गया था। अब 2018 के आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में एक बार फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने हैं।
क्या रहा है नतीजा: इसमें कोई दोराय नहीं है कि आईसीसी विश्व कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का वर्चस्व रहा है। 3 मे से 2 बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर विश्व कप जीता है। वहीं, एक बार भारत ने सफलता हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2003 के विश्व कप के फाइनल में, फिर 2005 के महिला विश्व कप के फाइनल में हराया था। इसके बाद भारत ने 2012 के अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में कंगारुओं को धोकर खतिाब जीता था।
अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार भारत ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जीत का आंकड़ा 2-2 कर पाता है या फिर ऑस्ट्रेलिया इस बढ़त को और बढ़ाने में कामयाब हो जाएगा।