Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. चार बार के विश्व चैम्पियन सेबेस्टियन वेटल ने रेसिंग प्वाइंट टीम के साथ किया करार

चार बार के विश्व चैम्पियन सेबेस्टियन वेटल ने रेसिंग प्वाइंट टीम के साथ किया करार

टीम ने कहा कि वेटल ने 2021 सत्र और ‘इससे आगे’ के लिये करार किया है लेकिन उन्होंने अनुबंध के समय का खुलासा नहीं किया। 

Edited by: Bhasha
Published : September 10, 2020 17:17 IST
Aston Martin,Aston Martin F1 team,F1,Formula 1,racing,Racing Point,Sebastian Vettel,Sergio Perez,Spo
Image Source : AP Formula 1

चार बार के फार्मूला वन विश्व चैम्पियन सेबेस्टियन वेटल अगले सत्र से रेसिंग प्वाइंट टीम से जुड़ जाएंगे। रेसिंग प्वाइंट टीम का नाम भी बदल कर एस्टन मार्टिन कर दिया जायेगा। टीम ने गुरूवार को इसकी घोषणा की। इससे एक दिन पहले ड्राइवर सर्गियो पेरेज ने टीम से हटने की घोषणा की थी। 

टीम ने कहा कि वेटल ने 2021 सत्र और ‘इससे आगे’ के लिये करार किया है लेकिन उन्होंने अनुबंध के समय का खुलासा नहीं किया। टीम ने बयान में कहा, ‘‘सेबेस्टियन से करार करने से स्पष्ट है कि टीम खुद को इस खेल में सबसे प्रतिस्पर्धी नामों में से एक के रूप में स्थापित करना चाहती है। ’’ 

यह भी पढ़ें- मुक्केबाज नीरज गोयट ने एक बार फिर आमिर खान को दी चुनौती, कहा 'आपका समय और आपकी जगह'

इसके अनुसार, ‘‘चार बार के विश्व चैम्पियन सेबेस्टियन विश्व मोटरस्पोर्ट के बेहतरीन और सम्मानजनक ड्राइवरों में से एक हैं और जानते हैं कि शीर्ष स्तर पर जीतने के लिये किस चीज की जरूरत होती है। ’’ 

फार्मूला वन के सबसे सफल ड्राइवरों में से एक वेटल इस सत्र के अंत में फेरारी को छोड़ रहे हैं क्योंकि उन्हें नये अनुबंध की पेशकश नहीं की गयी। अगले साल फेरारी में उनकी जगह मैकलारेन के कार्लोस सेंज लेंगे। 

यह भी पढ़ें- आईपीएल के बाद इस देश के मुख्य क्रिकेट कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे जोंटी रोड्स

वेटल ने 53 ग्रां प्री रेस जीती हैं और वह केवल माइकल शूमाकर और लुईस हैमिल्टन से ही पीछे हैं। रेसिंग प्वाइंट का दूसरा ड्राइवर लांस स्ट्रोल है जो टीम के सहमालिक लारेंस स्ट्रोल का बेटा है। 

वेटल ने कहा, ‘‘यह शानदार कार कंपनी के साथ करार वास्तव में मेरे लिये नया रोमांच होगा। मैं इस साल टीम के नतीजों को देखकर प्रभावित हूं और मुझे अपना भविष्य और उज्जवल लग रहा है। मुझे फार्मूला वन रेस से इतना लगाव है और मेरी एकमात्र प्रेरणा बस ग्रिड में आगे से रेस करने की है। ’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement