भारतीय टीम में मुंबई के खिलाड़ियों का बोलबाला देखने को मिल रहा है। छठे वनडे में टीम इंडिया में 1 नहीं, 2 नहीं, 3 नहीं बल्कि 4 खिलाड़ी मुंबई के हैं। भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में नजर डालें तो रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, शारदुल ठाकुर मुंबई से हैं और चारों ही खिलाड़ियों ने छठे वनडे में प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई। साफ है मुंबई के लिए ये बहुत ही गर्व की बात है कि भारत की टीम में मुंबई के 4 खिलाड़ी एक ही समय पर खेल रहे हैं।
आपको बता दें कि छठे वनडे मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम को सिर्फ 204 पर रोक दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका 46.5 ओवरों में 204 का स्कोर ही बना सकी और भारत के सामने जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य रखा। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के किसी भी बल्लेबाज को पिच पर टिकने नहीं दिया और हर समय मैच में अपना दबदबा बनाए रखा।
भारत की तरफ से शारदुल ठाकुर ने 4, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह ने 2-2, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या ने 1-1 विकेट हासिल किया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से काया जॉन्डो ने (54), एंडिले फेलुकुवायो ने (34) एबी डी विलियर्स ने (30) रनों की पारी खेली।